Gurugram News : मेयर राजरानी मल्होत्रा व निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा

0
82
Mayor Rajrani Malhotra and Municipal Commissioner Ashok Kumar Garg visited various places
गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते निगमायुक्त व मेयर।
  • शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से अगले दो दिन में कचरे का उठान सुनिश्चित कराने के दिए गए निर्देश

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा ने मंगलवार को निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंगलवार को मेयर व निगमायुक्त बेरीवाला बाग, झाड़सा, कार्टरपुरी व खांडसा स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर कूड़े की स्थिति का जायजा लिया तथा अगले दो दिन में सभी प्वाइंटों को खाली कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अधिकारियों से कहा कि वे सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कचरा उठाकर बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मुख्य सडक़ों, बाजारों, गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों व सार्वजनिक स्थानों की बेहतर सफाई सुनिश्चित की जाए।

मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि शहर की स्वच्छता निगम प्रशासन की प्राथमिकता है। मेयर ने यह भी कहा कि स्वच्छ शहर के निर्माण में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे कचरा निर्धारित स्थान पर ही फेंकें, प्लास्टिक का प्रयोग कम करें और गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करें। इस मौके पर भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा, भाजपा कार्यालय निर्माण विभाग प्रदेश प्रमुख हरविन्द्र कोहली, विनोद, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विशाल कुमार व डा. जयवीर यादव उपस्थित थे।

Chandigarh News : शहर की सड़कों पर झुंड बनाकर घूमते लावारिस पशुओं से लोग परेशान,प्रशासन सोया कुम्भकर्णी नींद