Gurugram News : समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मानेसर निगमायुक्त ने की समीक्षा

0
130
Manesar Municipal Commissioner reviewed the complaints received in the Samadhan Camp
मानेसर नगर निगम में समाधान शिविर में शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक लेती आयुक्त रेनू सोगन।
  • समाधान शिविर में अब तक कुल 57 शिकायत नगर निगम को प्राप्त हुई
  • अधिकतर समस्याओं का समाधान कर दिया गया

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर की आयुक्त रेनू सोगन ने बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर पोर्टल पर समस्या का वास्तविक समाधान करने के बाद ही फोटो के साथ एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें।
समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने समाधान शिविर के नोडल अधिकारी उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा से कहा कि सभी शिकायतों का सुगम समाधान करना सुनिश्चित करें।

इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौके की वास्तविक रिपोर्ट,फोटो के साथ दें

शिकायतों को तय समय में पूरा करने उपरांत शिकायतकर्ता से संतुष्टि पत्र मिलने के बाद ही समाधान शिविर पोर्टल पर अपलोड करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौके की वास्तविक रिपोर्ट,फोटो के साथ दें। यदि कोई शिकायत ऐसी है जिसमें समय लग रहा है,तो बिना संकोच किए उसका ब्यौरा नोडल अधिकारी को दें। आयुक्त ने कहा कि सिविल के कामों को छोडकर ज्यादातर शिकायतें साफ-सफाई और प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों को दूर करने की है। इन शिकायतों के निवारण में देरी नहीं होनी चाहिए।

समाधान शिविर सरकार के आगामी आदेशों तक निरंतर चलता रहेगा। बता दें कि नगर निगम मानेसर के कार्यालय में प्रत्येक कार्यदिवस में समाधान शिविर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में एसई विजय ढ़ाका, एक्सईएन तुषार यादव, एसडीओ रविंद्र दहिया, अमन राठी, अनिल कुमार, अनिल मलिक, शशिकांत सहित नगर निगम के जेई और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : ग्रैप नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मानेसर नगर निगम सख्त