(Gurugram News) गुरुग्राम। एमएम पब्लिक स्कूल सेक्टर- 4 में लाला माडूमल के जन्म दिवस व विद्यालय के 57वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्रिकेट टूनार्मेंट का मंगलवार से शुभारंभ हो गया। यह टूनार्मेंट 19 नवंबर से 2 दिसंबर 2004 तक चलेगा। शुभारंभ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

टूनार्मेंट के शुभारंभ पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र जैन, एससी गोयल, एसके बंसल, महेंद्र सिंगल, राजेश मित्तल, विद्यालय के अध्यक्ष देवेश गुप्ता, विद्यालय सचिव मनोज गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्या स्वाति खंडेलवाल व फूलवती सैनी, सभी क्रिकेट टीमों के कोच, खिलाड़ी, शिक्षक व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 14 दिवसीय इस टूनार्मेंट में 40 टीमें ने भाग ले रही हैं, जिसमें 32 टीमें लडकों की तथा 8 टीमें लड़कियों की हैं।

मंगलवार को विद्यालय में क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ अंडर 14 माडूमल क्रिकेट टीम वर्सेज सेंट पॉल क्रिकेट टीम के बीच मैच से हुआ। जिसमें माडूमल क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। माडूमल क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 159 रन बनाये। सेंट पॉल टीम केवल 29 रन ही बना सकी। माडूमल क्रिकेट टीम ने 130 रनों से मैच जीतकर धांसू शुरूआत की। टूनार्मेंट का दूसरा मैच अंडर-19 माडूमल क्रिकेट टीम वर्सेज रोजलैंड क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने नगर निगम के एक्सईएन को सौंपा मांग पत्र