(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में महिला प्रकोष्ठ द्वारा लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं एवं प्राध्यापकों ने लोक गीत गाए तथा छात्राओं ने नृत्य कर उत्सव का आनंद उठाया।
लोहड़ी का त्यौहार हमें हमारी संस्कृति से जोड़े हुए
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या मधु अरोड़ा ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार हमें हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। आपसी भेदभाव भूलकर हमें उल्लास के साथ हमारे त्यौहार मनाने चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नए सत्र में पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डॉ. नीलम दहिया, डॉ. मीनाक्षी दलाल, डॉ. मीनू शर्मा, डॉ. सत्यम, डॉ. इशा, डॉ. प्रियंका बल्हारा, डॉ. मोनिका, डॉ. कविता, कल्याणी, मीना, मोनिका, वंदना, शीला, सीमा हुड्डा, भावना, हेमा, कविता सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : पुलिस ने धुंध में दुर्घटना से बचने को वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टिव टेप