
- लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर के नेत्र जांच शिविर में में 200 विद्यार्थियों की जांच
(Gurugram News) गुरुग्राम। लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर ने आहूजा आई एंड डेंटल इंस्टीट्यूट के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फ्री नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर उन्हें आंखों की देखभाल के लिए उचित परामर्श दिया गया। कैंप के समापन के बाद बच्चों को कॉपी कवर भी प्रदान किया गया।
लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10ए गुरुग्राम के चेयरमैन लायन डॉ. केएस ढाका ने मुख्य अतिथि के रूप में इस कैंप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मैडम दीपिंदर कौर और लायंस पब्लिक स्कूल के मैनेजर मिस्टर राजीव कुमार मौजूद रहे। एमओसी लायंस रजनीकांत ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन हेमंत पुष्कर मोंगिया, लायन निशि मोंगिया, लायन तरविंदर सहगल, लायन रजनीकांत ने कार्यक्रम में शिरकत किए मुख्य अतिथि के साथ सभी विशिष्ठ अतिथियों और स्कूल के प्रिंसिपल राकेश शर्मा को शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
लायन डॉ. केएस ढाका ने लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन हेमंत पुष्कर मोंगिया और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की
लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर-10ए गुरुग्राम के चेयरमैन लायन डॉ. केएस ढाका ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य की देखरेख को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। लायन डॉ. केएस ढाका ने लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन हेमंत पुष्कर मोंगिया और उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर की टीम नई है, लेकिन इस टीम के सभी सदस्य गण पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। यह क्लब छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ा संदेश देने का काम कर रहा है। लायंस क्लब गुरुग्राम ग्रेटर के प्रेसिडेंट लायन हेमंत पुष्कर मोंगिया ने कैंप के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भीमसेन झाब और डॉक्टर्स की टीम को भी सम्मानित किया गया।
Gurugram News : समाधान शिविर जन शिकायत निवारण की सुव्यवस्थित प्रक्रिया: हितेश कुमार मीणा