• सर्वसमाज ने समाजसेवी बोधराज सीकरी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
  • बोधराज सीकरी द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यों को सभी ने सराहा

(Gurugram News) गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान, उद्योगपति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधराज सीकरी का जन्मदिन सर्वसमाज ने धूमधाम से मनाया गया। नीलकंठ स्कूल अंबेडकर नगर के नन्हें विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ केक काटा। 150 छात्रों की संख्या वाले इस स्कूल में अत्यंत गरीब बच्चे विद्या ग्रहण करते हैं, जिसका संचालन डॉक्टर वीणा अरोड़ा करती हैं। इस स्कूल का सारा व्यय बोधराज सीकरी का परिवार वहन करता है।

उसके उपरांत श्री श्याम जी मंदिर न्यू कॉलोनी की मैनेजमेंट टीम ने उनका मंदिर के प्रांगण में अभिनंदन किया। इस मंदिर के प्रधान भी बोधराज सीकरी हैं। पंडित भीमदत्त ने मंत्र उच्चारण कर तिलक किया और भोग लगाकर प्रसाद भी दिया। आयोजन कर्ता में अश्विनी वर्मा, सुभाष ग्रोवर, जगदीश रखेजा, गजेंद्र गोसाईं, राजेश शर्मा, विनोद यादव, सतपाल नासा, पूजा खेत्रपाल, पुष्पा नासा, पूनम गोसाई, ज्योत्सना बजाज, उपस्थित रही।

अपने संबोधन में बोध राज सीकरी ने कहा कि राम तत्व और सनातन तत्व की व्याख्या की। बोध राज सीकरी ने कार्यक्रमों में कहा कि हमें अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए। जब तक लक्ष्य तय नहीं होगा, तब तक किसी उद्देश्य से काम नहीं किया जा सकता। विधायक मुकेश शर्मा की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र अनुज शर्मा इस कार्यक्रम में पहुंचे।

पंजाबी बिरादरी महा संगठन, गुरुग्राम, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा गुरुग्राम और आर्य केंद्रीय सभा गुरुग्राम ने सामूहिक रूप में गीता मंदिर न्यू कॉलोनी में आयोजित किया। हजारों की संख्या में बोधराज सीकरी के चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

सुरेंद्र खुल्लर प्रधान की अगुवाई में अन्य पदाधिकारियों मुनीश खुल्लर, अरविंद गुप्ता, गजेंद्र गोसाई, राम लाल ग्रोवर ने भी बोधराज सीकरी का स्वागत, सम्मान किय। मां वैष्णोदेवी दरबार गढ़ी हरसरू की संयोजिका पूनम माता और सह-संयोजिका डॉक्टर अलका शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सीकरी जी की आशीर्वाद दिया। नरेश चावला प्रधान पंजाबी युवा एकता मंच ने बोधराज सीकरी के हाथों कटवाया। दो हजार लोगों को मंदिर में भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया। आर्य समाज न्यू कालोनी के वार्षिक सम्मेलन में गायिका कुमारी अंजलि ने बोधराज सीकरी के सम्मान में भजन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद