(Gurugram News) गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की जनसेवा से आमजन को जोडऩे के लिए मुहिम कैनविन सच्चा साथी का परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सिंगर एमडी व आजाद मंडोरी के गीतों पर लोग जमकर नाचे। आजाद मंडोरी द्वारा गाए गए गीत-शीतला माता संग तेरे तुझे कौन गिरा सकता है, गुरुग्राम तेरे साथ खड़ा तुझे कौन हरा सकता है…पर हर कोई झूम उठा।
समारोह में मौजूद हजारों कैनविन सच्चा साथी का डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल ने मंच से दोनों हाथ जोडकर अभिवादन किया। इस भव्य समारोह के लिए सच्चा साथी की संचालक डा. मोनिका सांगवान को इस बड़े आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन सच्चा साथी परिवार की सोच है कि हम किसी के चेहरे पर खुशी लेकर आए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गुडगांव का हर व्यक्ति नवीन गोयल बनकर मैदान में आए। हर व्यक्ति 50-50 वोट दिलाने का प्रण ले। 50 वोट के लिए हर व्यक्ति के 12 से 15 घर ही हिस्से आएंगे। अगर इस तरह से हमने काम कर लिया तो गुडगांव की जीत को कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर राकेश, सतीश, बाली, गजेंद्र गुप्ता, प्रद्युम्र जांघू, राजेश गुलिया, राकेश तंवर, सतीश चोपड़ा, विनोद गहलोत, बिट्टू यादव, रोहित पानू, योगेश शर्मा, ललित क्रांतिकारी, योगिता, मनोज गर्ग, आरपी सिंह चौहान, समता सिंगला, आशा गगन गोयल, गगन गोयल, बाली पंडित, आरपी सिंह चौहान, मुकेश, विनोद डब्बू, महेंद्र भुक्कल, धानक समाज से प्रधान रविंद्र, योगेश सोलंकी, सोनिया भोगले, फिल्म स्टार राज चौहान, जयपाल गुलिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
हमें सेवा नीति को जिताना है: डा. डी.पी. गोयल
डा. डी.पी. गोयल ने कहा कि हमें सेवा नीति को जिताना है। राजनीति को हराना है। लोगों के दिल में हमने जगह बनाई है। तकलीफ में जनता के काम आए हैं और आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुडगांव की जनता समझदार है। हमें अपने काम पर फोकस करना है। मजबूती से चुनाव लडऩा है। समाजसेवी अशोक सैनी ने कहा कि जब एकलव्य का अंगूठा काटा तो उसने सोचा था कि सर्वश्रेष्ठ धनुधार्री बनना है और वे बनें। ऐसे ही भाई नवीन गोयल का टिकट ना देकर कमजोर करने का प्रयास किया गया है। अब वे एकलव्य की भांति और अधिक मजबूत, निपुण हो रहे हैं।
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…