Gurugram News : के.सी. चटर्जी मेमोरियल अवार्ड 2024 से नवाजे गए बोधराज सीकरी

0
214
K.C. Bodhraj Sikar honored with Chatterjee Memorial Award 2024
के.सी. चटर्जी मेमोरियल अवार्ड ग्रहण करते बोधराज सीकरी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम के विख्यात समाजसेवी बोधराज सीकरी को अवार्ड फामेर्सी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन की ओर से के.सी. चटर्जी मेमोरियल अवार्ड-2024 से नवाजा गया। फामेर्सी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन इस प्रोफेशन में सराहनीय योगदान के लिए हर वर्ष औषधि उद्योग के व्यक्ति को संस्था सम्मानित करती है। इस बार यह सम्मान बोधराज सीकरी को दिया गया। इण्डियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस के तत्वावधान में हैदराबाद में तीन दिवसीय औषधि उद्योग का समारोह हुआ। इसमें 12000 से अधिक विद्यार्थियों और औषधि उद्योग के दिग्गज एकत्र हुए। समारोह में तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि रहे। उनके हाथों से बोधराज सीकरी को यह अवार्ड मिला। इस दौरान तेलंगाना के उद्योग मंत्री के अतिरिक्त रोड और बिल्डिंग मंत्री, इण्डियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस के प्रेसिडेंट के. पार्थ सारथी रेड्डी चेयरमैन हैट्रो ड्रग्स भी समारोह में मौजूद रहे।

इस समारोह में अपने संबोधन में बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य से जहां एक ओर विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। औषधि उद्योग के भविष्य पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 205 देशों में से 195 देशों को निर्यात पर भी व्याख्यान किया। बोधराज सीकरी औषधि उद्योग जगत में 9 कंपनी के प्रमोटर हैं। औषधि उद्योग में ट्रेडिंग, इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, मैन्यूफैक्चरिंग, प्रिंटिंग, पैकेजिंग सभी क्षेत्र में उनकी कम्पनीज की उपस्थिति है। वे देश की जानी-मानी अधिकतर एसोसिएशन में किसी न किसी पद पर अधिकारी हैं।