Gurugram News : सोशल मीडिया से पत्रकारिता आसान हुई पर चुनौतियां बढ़ीं: बिजेंद्र कुमार

0
109
Journalism became easier with social media but challenges increased Bijendra Kumar
डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार।
  • प्रेस दिवस पर संगोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप पर हुई व्यापक चर्चा

(Gurugram News) गुरुग्राम। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग हरियाणा तथा जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को सिविल लाइन्स स्थित प्रेस क्लब में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप पर वैचारिक मंथन हुआ। संगोष्ठी में युवा पत्रकार अंकिता आनंद के असामायिक निधन पर शोक प्रकट किया गया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

संगोष्ठी में मीडिया के बदलते स्वरूप पर व्यापक चर्चा पर करते हुए जिला लोक संपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता में काफी बदलाव आया है। सोशल मीडिया के आने से पत्रकारिता करने में जहां आसानी हुई है वहीं, इसमें चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार बिना किसी खतरे की परवाह किए हर सूचना की पुष्टि करने के बाद ही जनता तक पहुंचाता है।

लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करता है ताकि समाज को सही दिशा मिले। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मी होने के कारण आपको हो रहे सामाजिक बदलाव पर पैनी दृष्टि रखनी होगी। क्या सही है, क्या गलत है, इसके निर्धारण का दायित्व मुख्यधारा की मीडिया का है। डिजिटल मीडिया ने सभी क्षेत्रों में तकनीकी एवं समाचारों की प्रस्तुति के स्वरूप को बदल दिया है। वर्तमान समय में मुख्यधारा की मीडिया के समक्ष तथ्यपरक समाचारों को प्रस्तुत कर स्वयं को सिद्ध करना है। इस पर कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने विचार सांझा किए।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जिया व प्रतिष्ठा ने जीते मेडल