Gurugram News : एक पेड़ मां के नाम मुहिम को साकार करना हमारा कर्तव्य: बोधराज सीकरी

0
165
It is our duty to make the One Tree for Mother campaign a reality: Bodhraj Sikri
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी सेक्टर-87 में पौधारोपण करते बोधराज सीकरी, कुलपति प्रो. दिनेश कुमार व अन्य।

(Gurugram News) गुरुग्राम। श्री सत्य साईं सेवा आॅगेर्नाइजेशन गुरुग्राम ने पौधारोपण मुहिम के तहत रविवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी सेक्टर-87 में महापौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्विद्यालय के प्रांगण में सत्य साईं प्रेम तरु के तहत 1 करोड़ पौधे लगाने के संकल्प के तहत यह आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न किस्मों के 400 पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि रहे। प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा एवं पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोधराज सीकरी ने ग्रन्थों का हवाला देखकर यह भी सिद्ध किया कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान राम और योगीराज भगवान कृष्ण का त्रेता युग और द्वापर युग में इस पृथ्वी पर आना भी पर्यावरण को संतुलित करने के लिए था। बोधराज सीकरी के अनुसार हमारे जीवन का आधार है प्राण ऊर्जा, प्राण ऊर्जा का आधार है। पेड़ पौधे, पेड़-पौधे का आधार है। प्रकृति और प्रकृति का आधार है ईश्वर और ईश्वर का आधार है ब्रह्म। इन सबमें संतुलन रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। मां यानी जननी हमें जन्म देती है, परंतु पालन तो मां पृथ्वी अन्न पैदा करके करती है। हम मां का और पृथ्वी का ऋण कभी नहीं उतार सकते। प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत तो पेड़ लगा सकते हैं। गिव मी ट्री ट्रस्ट के संचालक विनीत वोहरा ने भी यहां जानकारी सांझा की।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ