Gurugram News :स्वच्छता टीमों को नियमित कचरा उठान तथा सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश

0
173
Instructions to cleanliness teams to ensure regular garbage pickup and cleaning
गुरुग्राम में फील्ड में दौरा करते संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार।

(Gurugram News) गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा जारी निदेर्शों की पालना में मंगलवार सुबह के समय सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता टीमों को नियमित कचरा उठान तथा सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार जोन-1 क्षेत्र के खांडसा सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट, सेक्टर-37, उमंग भारद्वाज चौक, बसई, धनकोट व धर्मपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए गए। उन्होंने मौके पर स्वच्छता टीमों द्वारा की जा रही सफाई तथा सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों व गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व सफाई निरीक्षक बलजीत को निर्देश दिए कि वे गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों पर सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। यह सुनिश्चित करें कि गार्बेज ट्रॉली से बाहर कूड़ा ना फैले। गार्बेज ट्रॉली के भरते ही उसे वहां से हटाएं तथा दूसरी ट्रॉली खड़ी करें, ताकि जमीन पर कचरा ना डले। इसके साथ ही सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर प्रतिदिन पहुंचने वाले कचरे को उसी दिन ही उठाकर बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए।

सफाई व्यवस्था को लगातार बेहतर किया जा रहा

संयुक्त आयुक्त विजय यादव भी वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता व फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा के साथ जोन-2 के कई स्थानों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने भीमगढ़ खेड़ी, कार्टरपुरी, ओल्ड रेलवे रोड़, रेजांगला चौक सहित अन्य स्थानों का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्होंने सेक्टर-22 बी आरडब्ल्यूए के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक भी की। बैठक में उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से शिकायतें सुनी तथा उनसे बेहतर सफाई व्यवस्था बारे सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लगातार बेहतर किया जा रहा है तथा इसके लिए स्वच्छता टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव वाटिका चौक स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पहुंचे। यहां पर उन्होंने वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई को निर्देश दिए कि नियमित कचरा उठान सुनिश्चित हो, ताकि कचरा जमा ना होने पाए। इसके अलावा, उन्होंने राजीव चौक से वाटिका चौक व अन्य क्षेत्रों का भी जायजा लिया। वहीं, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने भी जोन-3 क्षेत्र के कई स्थानों पर जाकर सफाई व्यवस्था व कचरा उठान का जायजा लिया।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में ट्रेक्टर यात्रा निकालेगा भाजपा किसान मोर्चा