- 12-13 अप्रैल को हैदराबाद में होगा महासंघ का 7वां त्रिवार्षिक अधिवेशन
(Gurugram News) गुरुग्राम। केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में मुलाकात की।
इस अवसर पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविशंकर अल्लुरी, बीपीएम के वरिष्ठ नेता कल्लोल भट्टाचार्य, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, साऊथ जोन प्रभारी यंदी हबीब, श्रीधर रेड्डी, कंडी श्रीनिवास, कोंकटी श्रीनिवाश एवं शिवकुमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ की ओर से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को 12 और 13 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित होने वाले भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के 7वें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचने का आग्रह किया।
साथ ही देशभर के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट क्षेत्र मे कार्यरत श्रमिकों की समस्याओ के समाधान के लिए एक मांगपत्र, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविशंकर अल्लूरी ने केन्द्रीय मंत्री जी को सौपा। मांगपत्र के माध्यम से भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ की ओर से मांग कि गई कि ट्रांसपोर्ट क्षेत्र मे कार्यरत श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्ड का निर्माण करना, चालान राशि को कम करना, कमर्शियल वाहनो की खरीदारी पर सब्सिडी उपलब्ध करवाने, नेशनल परिवहन नीति बनाने, हर वर्ष बढ़ रहे ईन्शोरेन्स के प्रीमीयम को कम करने बारे और पैट्रोल, डीजल ईंधन पर सब्सिडी उपलब्ध करवाने बारे सहित 20 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।