- लालू प्रसाद का नाम लेकर भाजपा सांसद हेमामालिनी पर भी की टिप्पणी
- ऐसे नेताओं के ऐसे चरित्र पर भाजपा हाईकमान को लेना चाहिए संज्ञान
- रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से दी टिकट वापस लेकर भाजपा पार्टी से बाहर निकाले
(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं कालकाजी से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी द्वारा सम्मानित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी उनकी ओछी मानसिकता है। बिधूड़ी ने लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भाजपा की सांसद हेमा मालिनी पर भी टिप्पणी की है।
सिद्धांतों की बात करने वाली भाजपा सिद्धांतहीन हो चुकी है
पंकज डावर ने कहा कि ऐसे नेता पर भाजपा को कड़ा संज्ञान लेकर उसे चुनाव से बाहर कर देना चाहिए। चुनावी सभा में एक सम्मानित महिला सांसद को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता बिधूड़ी को दिल्ली की जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। महिलाओं का सम्मान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के मुखिया जेपी नड्डा वैसे तो महिलाओं के सम्मान के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के पूर्व सांसद द्वारा सांसद के रूप में सम्मानित श्रीमती प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने पर चुप हैं। ना कोई संज्ञान लिया और ना माफी मांगने की बात कही। इससे जाहिर होता है कि भाजपा के बड़े नेताओं का ऐसी खराब सोच और विचार वाले नेताओं को संरक्षण प्राप्त है।
पंकज डावर ने कहा कि सिद्धांतों की बात करने वाली भाजपा सिद्धांतहीन हो चुकी है।
अगर जरा सा भी भाजपा में सिद्धांत बचा है तो रमेश बिधूड़ी जैसे खराब सोच वाले नेता को तुरंत प्रभाव से ना केवल विधानसभा चुनाव से टिकट काटकर बाहर कर देना चाहिए, बल्कि पार्टी से भी निकाल देना चाहिए। कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि कल तक जो पार्टी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर महिला सांसद के साथ बदसलूकी के झूठे आरोप लगाकर एफआईआर तक दर्ज करवा रही थी, आज वह रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई हरकत पर चुप्पी साधे बैठी है। रमेश बिधूड़ी ने खुले मंच से सांसद प्रियंका गांधी पर ही टिप्पणी नहीं की, बल्कि लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर भाजपा की सांसद हेमामालिनी पर भी टिप्पणी की है।
कांग्रेस भी उनके द्वारा दिए गए बयानों को लेकर दिल्ली की जनता के बीच जाएगी, ताकि ऐसे चरित्र के नेता सत्ता से बाहर रखे जा सकें
पंकज डावर ने कहा कि अगर भाजपा कुछ संज्ञान नहीं लेती हैं तो सांसद हेमामालिनी को इसमें संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि अपने सम्मान से बढ़कर राजनीति नहीं हो सकती। सांसद हेमामालिनी को अपना सम्मान बरकरार रखने के लिए पूर्व सांसद और कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पंकज डावर ने कहा कि दो-दो महिला सांसदों के अपमान के आरोपी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की जनता सबक सिखाएगी। कांग्रेस भी उनके द्वारा दिए गए बयानों को लेकर दिल्ली की जनता के बीच जाएगी, ताकि ऐसे चरित्र के नेता सत्ता से बाहर रखे जा सकें।