Gurugram News : बीते 12 दिन में पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में 636 वाहन चालकों के किए चालान

0
57
Gurugram News : बीते 12 दिन में पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव में 636 वाहन चालकों के किए चालान
गुरुग्राम में रात के समय नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी।
  • नशा करके चला रहे थे गाडिय़ां, दो वाहनों को किया गया जब्त

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने साल 2025 के 12 दिन में शराब पीकर वाहन चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव) करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 636 वाहनों को जब्त किया। आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। दो वाहनों को भी इंपाउंड किया गया है।

पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की गई

गुरुग्राम पुलिस द्वारा एक जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से ड्रिंक एंड ड्राईव करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों द्वारा नाका लगाकर चेकिंग की गई। इस दौरान चार महिला वाहन चालक सहित कुल 636 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राईव करते हुए मिले। उनके चालान किए गए। इस दौरान दो वाहन को इंपाउंड भी किया गया।

विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना

पुलिस आयुक्त विरेंद्र विज के अनिुसार यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राईव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है।

गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि यातायात के सभी नियमों की पालना करें। किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन ना चलाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों/मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते है। गुरुग्राम पुलिस के द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया