Gurugram News : समाधान शिविर में डीसी ने बुजुर्ग की पेंशन तत्काल बनाने के दिए निर्देश

0
108
In Samadhan Camp, DC gave instructions to make pension of elderly immediately.
गुरुग्राम में समाधान शिविर में समस्याएं सुनते डीसी अजय कुमार।

(Gurugram News) गुरुग्राम। 60 साल पार कर चुकी बुजुर्ग महिला द्वारा आवेदन करने के बाद भी बुढ़ापा पेंशन नहीं बनाई गई। अपनी इस समस्या को लेकर बुजुर्ग बिमला देवी समाधान शिविर में पहुंची। जिला उपायुक्त के समक्ष उन्होंने अपनी समस्या रखी। इस पर उपायुक्त ने उनकी पेंशन तुरंत बनाने के निर्देश दिए। पांच दिसंबर गुरुवार से उनकी पेंशन शुरू हो जाएगी।

समाधान शिविर में 16 समस्याएं रखी गई। तीन शिकायतों का तत्काल निवारण किया। 13 में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में बंधवाड़ी गांव की बिमला देवी शिकायत लेकर आई कि वह बीपीएल परिवार से संबंध रखती है। उसकी आयु 60 साल हो चुकी है। उसने वृद्घावस्था पेंशन के लिए आॅनलाइन आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कोई जवाब उसके पास नहीं आया है। इस पर उपायुक्त अजय कुमार ने समाज कल्याण विभाग के अन्वेषक अशोक कुमार को बिमला देवी के आवेदन के बारे में अपडेट जानने को कहा। अशोक कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ मुख्यालय से उक्त महिला की पेंशन स्वीकृत हो गई है। इसे कल गुरुवार से आॅनलाइन शुरू कर दिया जाएगा।

एमसीजी के संयुक्त आयुक्त इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करें

शिविर में गांव बसई की निवासी निर्मला शर्मा ने शिकायत रखी कि उनके गांव में एक निर्माण कंपनी द्वारा लाल डोरे की जमीन में अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उनकी बड़ी मशीनरी रात भर चालू रहने के कारण ग्रामवासी काफी परेशान हैं। इसके अलावा कुछ केमिकल भी कपंनी की मशीनों से छोड़े जा रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने कहा कि एमसीजी के संयुक्त आयुक्त इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करें।

समाधान शिविर में गांव धनकोट निवासी हरि सिंह ने शिकायत रखी कि उसे वर्ष 1980 में 100 गज का एक प्लाट पंचायती जमीन पर सरकार से मिला था। इस प्लाट पर एक महिला द्वारा उपले व ईंधन आदि डालकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम रविंद्र कुमार इस मामले में मौके का मुआयना कर अपनी रिपोर्ट देंगे। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, जुवेनाईल बोर्ड के सदस्य रणजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gurugram News : ट्रैफिक पुलिस ने घाटा गांव टी-प्वायंट पर चलाया रिफ्लेक्टिव गुरुग्राम अभियान