Gurugram News : बामड़ौली गांव में बेटी के जन्म पर किया कुआं पूजन

0
99
In Bamdauli village, the well was worshipped on the birth of a daughter
गुरुग्राम के गांव बामड़ौली में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन रस्म करती महिलाएं।

(Gurugram News) गुरुग्राम। बेटा-बेटी में फर्क नहीं करते हुए गांव बामडौली निवासी सुनीता यादव पत्नी स्वर्गीय धर्मबीर यादव ने अपनी पौती के जन्म पर कुआं पूजन करके खुशियां मनाई। कार्यक्रम में पूरे समाज को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।

सुनीता यादव ने बताया कि उनके घर बेटे हितेश और पुत्रवधू सोनम यादव को बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर कुआं पूजन किया। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। सेना और खेल क्षेत्र में भी बेटियों ने नाम कमाया है। हमें बेटियों और बेटों में कोई अंतर नहीं करना चाहिए। बेटियों ने समाज मे आगे बढक़र अनेक उदाहरण पेश किए हैं। इस दौरान रघुवीर, रामकंवार सरपंच, रामकिशन, रामबीर प्रधान, कर्मबीर, रवि समेत कई लोग मौजूद रहे।

Gurugram News : आयुवर्ग 11 व 17 के चेस खिलाडिय़ों ने खेला शह-मात का खेल