![If you include meditation and yoga in your daily routine, positive changes will come: Ranbir Gangwa Gurugram News : ध्यान व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो सकारात्मक बदलाव आएंगे: रणबीर गंगवा](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2024/12/ranbir-gangawa-696x314.webp)
- बोहड़ा कलां ब्रह्माकुमारीज ओम शांति रिट्रीट सेंटर के 23वें वार्षिकोत्सव में कही यह बात
(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में स्वयं का नहीं पूरे विश्व के कल्याण का उल्लेख है। आध्यात्मिकता हमें विशेष बनाती है, हम सभी के अंदर आध्यात्मिकता होती है। बस हमें उसे पहचानना होता है। आध्यामिकता की सही पहचान से हमारा जीवन सरल और सकारात्मक हो जाता है। हम सभी कार्य संपूर्ण ऊर्जा से करते हैं।
हम यदि अपनी दिनचर्या में ध्यान व योग को शामिल करेंगे तो जीवन मे उसके सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यान व आध्यात्म शांति का प्रमुख स्रोत है। जिससे मानसिक ताकत में निश्चित रूप से वृद्धि होती है। वे रविवार को गुरुग्राम जिला के बोहड़ा कलां स्थित ब्रह्माकुमारीज ओम शांति रिट्रीट सेंटर में 23वें वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे। कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी भी उपस्थित रही।
मानवीय जीवन में हम सभी एक दूसरे के प्रति द्वेष ना रखें तो निश्चित रूप से हमारा जीवन बेहतर होगा
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने उपरांत अपने संबोधन में कहा कि हम सभी मे ईश्वर विराजमान है। मानवीय जीवन में हम सभी एक दूसरे के प्रति द्वेष ना रखें तो निश्चित रूप से हमारा जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक होने का अर्थ धार्मिक होना नहीं है। इसका अर्थ है जीवन को समझ लेना। आध्यात्मिकता से हमारे अंदर बदलाव आते हैं।
आध्यात्मिकता से हमारा जीवन को देखने का नजरिया बदल जाता है। हमारा मन सकारात्मक हो जाता है। हम सभी चीजों में अच्छाइयां देखते हैं। जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो उसमें भी हम सकारात्मकता ही देखते हैं। हमारे अंदर एक नई ऊर्जा भरने लगती है।
उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है आध्यात्मिक शिक्षाऐं हमें उसमें विजयी होने का साधन और साथ में गहन समझ और परमसत्य का अनुभव प्रदान करती हैं। इस अवसर पर बीके बृजमोहन, नारायणी गणेश, डॉ. डी.आर. कार्तिकेयन, बीके आशा, दीपिका जिंदल, बीके उर्मिल, बीके संदीप, बीके लक्ष्मी, बीके विजय, बीके पुष्पा, बीके गीता, बीके डॉ. रूप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : उचाना में यूनियन बैंक में घुसा चोर