Gurugram News : …नशा होता अच्छा तो मां कहती खा ले बेटा

0
134
...if it was good for intoxication then mother would say eat it son
गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी के स्कूल में विद्यार्थियों के बीच साइकिल पर नशे के विरुद्ध जागरक करने पहुंचे डा. अशोक वर्मा।

(Gurugram News ) गुरुग्राम। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप-निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल पर घूम-घूमकर नशे से तौबा करने का संदेश देते फिर रहे हैं।

वे रोजाना हरियाणा के किसी न किसी क्षेत्र में नशे के विरुद्ध प्रसार कर रहे हैं। वे साइकिल पर चलकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। सोमवार को फरीदाबाद से गुरुग्राम पहुंचे डा. अशोक कुमार वर्मा जहां रुकते हैं, वहीं पर नशे के विरुद्ध लोगों को भी जागरुक करते हैं। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंधवाड़ी में भी पहुंचे। विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को जागरुक किया। जागरूकता कार्यक्रम में 375 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा दो प्रकार का है। एक प्रतिबंधित दूसरा चेतावनी युक्त अप्रतिबंधित। नशीली दवाएं या नशीले पदार्थ ऐसे रासायनिक हैं जो हमारे शरीर की कार्यप्रणाली को बदल देते हैं। उन्होंने बताया कोई भी रसायन, जो किसी व्यक्ति की शारीरिक या मानसिक कार्यप्रणाली में बदलाव लाए, मादक पदार्थ कहलाता है। जब कोई व्यक्ति इनका सेवन करता है तो यह किसी के कहने पर शौक से आरम्भ होता है, इसके पश्चात कभी कभी और किसी हर्ष के अवसर अथवा किसी तनाव के कारण व्यक्ति नशा करता है। धीरे-धीरे यह उसकी प्रवृत्ति का भाग बन जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो मां कहती खा ले मेरा बेटा। नशा होता अच्छा तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता। अपनी जिंदगी जी ले। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 3823 अभियोगों में 5460 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है, जबकि इस वर्ष 2024 में 30 जून तक 1653 अभियोग अंकित कर 2196 तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन