(Gurugram News) गुरुग्राम। सोहना-तावड़ू के हर गांव का समान विकास करना मेरा लक्ष्य है। यह काम मैं निष्पक्षता के साथ करूंगा। जनता की उम्मीदों पर पहले भी खरा उतरा और आगे भी खरा उतरूंगा। यह बात जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं सोहना-तावड़ू विधानसभा से भावी प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान ने राहाका गांव के शिव मंदिर में जनसम्पर्क अभियान के दौरान कार्यक्रम में कही। इस दौरान उन्होंने गांव के शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने बड़ी-बुजुर्ग महिलाओं के चरणों में बैठकर आशीर्वाद भी लिया।

इस अवसर पर गांव राहाका के सुरेंद्र फोगाट, राकेश फोगाट, सुमित हरसाना, नरेश जाखड़, सेवा राम, जिले सिंह, हरेंद्र फोगाट, राम अवतार यादव, सत्ते हरसाना, हरि सिंह, तेजपाल समेत समस्त ग्रामवासियों ने कल्याण सिंह चौहान का स्वागत व सम्मान किया। ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश सिलानी, उमेश गर्ग पूर्व चेयरमैन नगरपालिका सोहना, जिला पार्षद श्रीभगवान (टीकली), दिनेश टंडन, संजय ठेकेदार, पठान, जयवीर नंबरदार लोहसिंघानी, मनीष सैदपुर, राकेश चौहान उर्फ मंटू, विक्की राघव घामडोज, हारून सरपंच सचोली, अशोक यादव आरडब्लूए प्रधान सेक्टर-23, हरीश यादव, अरुण शर्मा, चंद्रपाल ढोरका सहित सोहना-तावडू क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सम्मान से गदगद कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि इस सम्मान के लिए वे क्षेत्रवासियों का आभार जताते हैं।

विधानसभा चुनाव लडऩे का लिया है निर्णय

इस सम्मान के बदले क्षेत्र को विकास का तोहफा देंगे। इसके लिए उन्हें क्षेत्र की जनता का भी भरपूर साथ चाहिए। कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों से चर्चा करके ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। भारतीय जनता पार्टी के वे सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने सोहना-तावड़ू विधानसभा की जनता की सेवा को निरंतर जारी रखना है। क्षेत्र के लोगों ने उनका सदा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा के लिए बेहतर संस्थान बनवाना उनके एजेंडे में है। क्षेत्रवासियों को इन दोनों सुविधाओं के लिए विधानसभा से बाहर ना जाना पड़े, इस तरह के प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि हम सब अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और करते रहेंगे। हमें अपनी एकता को ऐसे ही बनाकर रखना है। एकता में ही शक्ति है।