Gurugram News : क्षेत्र की जनता से फिर एक बार साथ मांगने आया हूं: राव नरबीर सिंह

0
141
I have once again come to ask for support from the people of the area: Rao Narbir Singh
पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह का सम्मान करते ग्रामीण।

(Gurugram News) गुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता से एक बार फिर से साथ मांगने के लिए आए हैं। वह पहले इसलिए आए हैं, ताकि लोग यह न कह दें कि हमने किसी और की हां भर ली। उन्होंने कहा कि राव नरबीर सिंह इस इलाके का बेटा है। आपका यह बेटा अपने कुनबे के विकास में और उसे आगे बढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ेगा। वे सोमवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी हरसरू व गाड़ौली में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

विधानसभा क्षेत्र के विकास में मंत्री रहते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी

उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में मंत्री रहते हुए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। सिर्फ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जहां से भी जो भी कम उनको बताए गए उन्होंने उनको पूरा किया। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक विरोधियों की साजिश के चलते उनकी टिकट काट दी गई थी लेकिन इस बार विरोधियों की राजनीतिक गोटियां फिट नहीं होगी। गढ़ी हरसरू में रेलवे पुल का जिक्र करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि यहां रेलवे लाइन पर बना ओवरब्रिज देश में अपनी तरह का बना हुआ पहला ओवर ब्रिज है। ऐसे ब्रिज की संरचना उन्होंने अमेरिका में देखी थी। भारत वापस लौटने पर ऐसा पहला ब्रिज गढ़ी हरसरू में ही बनवाया गया, जिससे अब यहां के ग्रामीणों का जीवन सुगम हो गया है।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि जब वह मंत्री थे तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनकी बहुत अच्छी पटरी थी। जिस भी फाइल को वह सीएम कार्यालय में भेजते थे 24 घंटे के अंदर उसको अप्रूव करके भेज दिया जाता था। अब नायब सिंह सैनी के हाथों में प्रदेश की कमान है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी जैसा सीएम हरियाणा को मिल नहीं सकता। राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ राजनीतिक विरोधियों की साजिश के चलते उनकी टिकट काट दी गई थी, लेकिन इस बार विरोधियों की राजनीतिक गोटियां फिट नहीं होगी। इस बार भाजपा की तरफ से टिकट उनको ही दी जाएगी और वह निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे।