आज समाज डिजिटल, Gurugram News:
पुलिस ने बंधक बनाकर अपहरण करने और 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि अपहरण और फिरौती के मास्टरमाइंड राजस्थान के रहने वाले दिनेश चौधरी, अजमेर की रहने वाली तनु शर्मा उर्फ नीलम, अक्षय भट्ट और हरियाणा महेंद्रगढ़ के रहने वाले नितिन और आशु को गिरफ्तार किया है।
दिनेश चौधरी ने रची थी पूरी साजिश
इस मामले में जांचकर्ता जसवंत सिंह ने बताया कि अपहरण और 10 लाख की फिरौती की साजिश जयपुर के रहने वाले दिनेश चौधरी ने साजिश रची। दिनेश चौधरी ने तनु शर्मा का फेक अकाउंट बना सोशल मीडिया के माध्यम से कई युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सर्विस (कॉल गर्ल) के नाम पर मैसेज भेजे थे।
बस इसी साजिश का शिकार हुए 37 वर्षीय राकेश जिसे सेक्टर 29 के ओयो रूम में बुला बर्बरता से मारपीट की गई। उसके साथ गलत काम किया गया और फिर उसे बंधक बना अपहरण कर नारनौल ले गए थे। पुलिस की माने तो आरोपी दिनेश चौधरी पर हत्या,हत्या के प्रयास लूट अपहरण जैसे संगीन मामले राजस्थान के कई थानों में दर्ज है। इसमें वो कई बार जेल की हवा खा चुका है। बहरहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है।
वाट्सऐप पर भजा था युवती का फोटो
इस मामले में पीड़ित युवक की मानें तो उसे व्हाट्सएप नंबर से युवती की फोटो भी भेजा था और जैसे ही वह ओयो रूम में गया वहां फोटो वाली लड़की मौजूद नहीं थी। बल्कि कोई अन्य युवती ही बैठी थी। जो खुद को तनु शर्मा बताने में लगी थी।
पीड़ित युवक को जैसे ही शक हुआ और जाने लगा वैसे ही योजनाबद्ध तरीके से दिनेश चौधरी तनु शर्मा उर्फ नीलम और अन्य तीन युवकों ने पीड़ित युवक को बंधक बना उसको अपहरण कर नारनौल ले गए थे। जहां से किसी तरह से पीड़ित युवक उनके चंगुल से भाग निकला और गुरुग्राम पुलिस के पास शिकायत दें वारदात में शामिल लोगों से के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत