(Gurugram News) गुरुग्राम। समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा तथा सनसिटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से उपायुक्त निशांत यादव को मांग पत्र देकर कहा है कि सेक्टर-54 स्थित सनसिटी रिहायशी कॉलोनी में एक खाली प्लॉट पर गैर कानूनी रूप से चल रही नमाज को बंद करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से सनसिटी के निवासी वहां नमाज में बड़ी संख्या में आने वाले लोगों से परेशान है। समूचे निवासियों में एक डर एवं आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है। उस प्लाट में 300 से अधिक संख्या में बाहरी लोग नमाज पढऩे के लिए आ रहे हैं। नमाज पढऩे वालों में सनसिटी कॉलोनी का कोई भी व्यक्ति नहीं है। वह प्लाट केवल रिहायश के लिए अलाट किया गया है। नियम अनुसार प्लाट का उपयोग अन्य किसी कार्य के लिए नहीं किया जा सकता। यह भी नियम है कि उपयोग की शर्तों को बदला नहीं जा सकता है। सारे कानून कायदे ताक पर रखकर बाहर से आने वाले अनजान लोग वहां पर माहौल खराब करने प्रत्येक शुक्रवार आते हैं। सनसिटी के निवासियों ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन को कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका है।
एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि पुलिस तुष्टिकरण की नीति अपना रही है। नमाज पढऩे वालों तथा मौलवी को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर रही है। समग्र हिंदू सेवा संघ के संज्ञान में जब यह संवेदनशील विषय आया तो संयुक्त रूप से उपायुक्त से विवादस्पद नमाज को बंद करवाने के लिए निवेदन किया गया है। समग्र हिंदू सेवा संघ हरियाणा के संस्थापक संरक्षक महावीर भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि उपायुक्त ने समस्या के समाधान का पूरा भरोसा दिलाया है। उपायुक्त से मिलने वालों में पूर्व न्यायाधीश अनिल कुमार बिमल, सनसिटी रेजिडेंट एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप राणा, समग्र हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार दौलताबाद, सनसिटी से प्रोफेसर गोपीनाथ पांडा, बहन राशि, बहन कुसुम शर्मा, नीरज कुमार तथा दिनेश कौशिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Jind News : तिलहन फसलों में सल्फर की कमी को पूरा करता है एसएसपी : डीसी