Gurugram News : हरियाणा की फुटबॉल टीम ने छत्तीसगढ़ में दिखाया दम

0
98
Gurugram News : हरियाणा की फुटबॉल टीम ने छत्तीसगढ़ में दिखाया दम
छत्तीसगढ़ में हरियाणा की विजेता फुटबाल टीम।

(Gurugram News) गुरुग्राम। छत्तीसगढ़ के नारायणगढ़ में 29वीं राजमाता जीजा बाई सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप में खेलने गई हरियाणा की टीम का पहला मैच शुक्रवार को रेलवे की टीम के साथ हुआ। जिसमें हरियाणा महिला फुटबॉल टीम पूरे जोश में नजर आयी।

फुटबाल टीम ने रेलवे पर मनोवैज्ञानिक रूप से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली

हरियाणा की टीम ने अपनी शुरूआत धमाकेदार जीत से की। हरियाणा की टीम ने रेलवे पर 3-0 अंक ये जीत हासिल की। हरियाणा की तरफ से खेलते हुए कुमारी पूजा ने रेलवे पर पहला गोल दागा। इस पहले गोल से ही हरियाणा फुटबाल टीम ने रेलवे पर मनोवैज्ञानिक रूप से मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

फिर दूसरा गोल रेणु व तीसरा अजेय गोल आरती ने किया। इस शानदार जीत की शुरूआत पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के अध्य्क्ष सूरज पाल अम्मू ने सभी खिलाडिय़ों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। सभी को इस जीत की बधाई व अपनी शुभकामनायें दी। सूरज पाल अम्मू ने खिलाडिय़ों को अगले मैच में और बेहतरीन प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : नागरिकों की शिकायतों का निदान करना पहली प्राथमिकता: अशोक कुमार गर्ग