- 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में होगी चैंपियनशिप
(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा अंडर-20 पुरुष फुटबॉल टीम स्वामी विवेकानंद नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में खेलने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर रवाना हो गई।हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने बताया कि स्वामी विवेकानंद अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित की जा रही है।
इस चैंपियनशिप में भाग करने के लिए प्रदेश ट्रायल से 55 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। जिसका कैंप 25 मार्च 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक राजकीय महाविद्यालय भुना जिला फतेहाबाद के फुटबॉल मैदान में लगाया गया। अब नारायणपुर में खेलने गई हरियाणा की टीम का पहला मैच 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल से होगा। दूसरा मैच 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश के साथ, तीसरा मैच 23 अप्रैल को नागालैंड के साथ होगा।
हरियाणा फुटबॉल संघ द्वारा खिलाडिय़ों व ऑफिशियल को 2-2 सेट किट प्रदान की गई
छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होने से पूर्व मंगलवार को हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू हरियाणा टीम के खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। हरियाणा फुटबॉल संघ द्वारा खिलाडिय़ों व ऑफिशियल को 2-2 सेट किट प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता के लिए टीम मैनेजर मिस्टर राजेश कुमार, हेड कोच मिस्टर शक्ति दुहन और फिजियोथेरेपिस्ट मिस्टर तापस कुमार मोहंती को नियुक्त किया गया है। महासचिव शैफाली नांगल, कोषाध्यक्ष भागीरथ राघव, नूंह फुटबॉल संघ से मनोज छोकर एवं अन्य लोगों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।
Gurugram News : मेयर राजरानी मल्होत्रा व निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया विभिन्न स्थानों का दौरा