Gurugram News : हरियाणा केमुख्य सचिव ने सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर की बैठक

0
194
Gurugram News : हरियाणा केमुख्य सचिव ने सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर की बैठक
गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंस से बै
  • डीसी ने बताया, प्रशासन की ओर से तैयारियां कर दी गई हैं शुरू

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले सुशासन दिवस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस आयोजन को लेकर वीडियो कांफें्रस से हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बैठक की।

जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई

उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को गुरुग्राम में सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि इस अवसर पर जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर सुशासन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसलिए इन पुरस्कारों के योग्य कर्मचारियों, अधिकारियों या उनकी टीम का चयन शीघ्र कर लिया जाए।

प्रदेश स्तर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए चंडीगढ़ में कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया जाए। उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को सुशासन दिवस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।

जिसमें मुख्य सचिव के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर जनवरी माह से सरकारी कार्यालयों में शुरू किए जाने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कांफ्रेंस में उपायुक्त के साथ एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम रविंद्र कुमार, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  Jind News : कायाकल्प टीम आज करेगी नागरिक अस्पताल का निरीक्षण