(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण विभाग की ओर से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का त्योहार बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में पेड़ पर झूला डाला गया, जिसमें तीज के गीतों के साथ झूला झूलकर शिक्षकों एवं छात्राओं ने तीज महोत्सव मनाया।

घेवर और सुहाली बांटकर एक दूसरे को तीज की बधाइयां दीं

सभी ने बारी-बारी एक-दूसरे को झूला-झुलाया। घेवर और सुहाली बांटकर एक दूसरे को तीज की बधाइयां दीं। विभिन्न विभागों के छात्रों ने हरियाणवी लोकगीत गाकर उत्सव के माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे। कुलपति ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाली तीज हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह के आयोजनों से न केवल परंपराओं को संरक्षित किया जा सकता है, बल्कि यह उत्सव विशेष रूप से जीवन में नई उमंग लेकर आता है। इस मौके पर डॉ. सुभाष कुंडू, डॉ अमरजीत कौर, डॉ. कोमल, डॉ. राकेश योगी समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह