Gurugram news : गुरुग्राम विवि व हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि मिलकर चलाएंगे दो कोर्स

0
103
Gurugram University and Himachal Pradesh Central University will run two courses together
गुरुग्राम विश्वविद्यालय।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। गुरुवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी का 2 वर्षीय संयुक्त डिग्री प्रोग्राम शुरू करने को लेकर सहमति बनी।

एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी कोर्स किए जाएंगें संचालित

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश ुमार ने बताया कि जल्द ही गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ इस संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को लेकर एमओयू साइन करेगा। निकट भविष्य में छात्र इस पाठयक्रम में दाखिला ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि जीयू में एमबीए इन टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कैंपस में और केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के छात्र गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ाई कर सकेंगे। यह 2 साल का कोर्स होगा और इसे पूरा करने पर छात्रों को दोनों संस्थानों की एक संयुक्त डिग्री प्रदान की जाएगी।

 

इस अवसर पर गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि दोनों संस्थानों द्वारा मिलकर शुरू किए जाने वाला यह संयुक्त डिग्री प्रोग्राम न केवल छात्रों के लिए अभूतपूर्व प्लेसमेंट के द्वार खोलेंगे, बल्कि दोनों संस्थान के शैक्षिक परिदृश्य में भी यह कोर्स एक मिल का पत्थर साबित होने वाला है। क्योंकि भारत में टूरिज्म सेक्टर और होटल इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों संस्थान मिलकर नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंडस्ट्री की मांग के अनुसार इस संयुक्त डिग्री प्रोग्राम को डिजाइन करेंगे। जिससे छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास और वैश्विक मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा। छात्र टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में उपलब्ध करियर के विभिन्न अवसरों के साथ आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस होकर इस क्षेत्र में अपने सपनों को उड़ान देकर सुनहरा भविष्य बना सकेंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय का दौरा किया और संयुक्त डिग्री प्रोग्राम शुरू करने के लिए जीयू के साथ एमओयू करने के लिए सहमत हुए ढ्ढ इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा