(Gurugram news) गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई की। उनकी बुलेट बाइक से पटाखे वाले साइलेंसर को उतरवाकर उन पर बुल्डोजर चलवाया।

सहायक पुलिस आयुक्त सोहना अभिलक्ष जोशी के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त के निदेर्शानुसार दक्षिण जोन गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा मॉडिफाईड साईलेंसर लगवाकर बाईक्स का प्रयोग करने वाले बाईक सवारों केचालान किए गए। साथ ही बाईक्स से मॉडिफाईड साइलेंसर उतरवाकर सायलेंसर पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस द्वारा मॉडिफाईड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलवाने वाली कार्यवाही करके मॉडिफाईड साइलेंसर लगाकर, इनसे पटाखे बजा कर आमजन को परेशान व असुविधा महसूस कराने वाले वालों को अच्छा सबक दिया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोडिफाईड साइलेंसर लगाकर नियमों की अवहेलना करने वालों तथा आमजन के लिए परेशानी व असुविधा का कारण बनने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी। इसके अलावा ऐसे मैकेनिक जो मोडिफाइड साइलेंसर लगाते हैं, उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील है कि अपने वाहनों में अवैध रूप से मॉडिफिकेशन करके नियमों की अवहेलना न करें और वाहनों को नियम के अनुरूप ही रखे।

यह भी पढ़ें: Jind News : डीसी ने समाधान शिविर में सुनी 130 लोगों की समस्याएं

 यह भी पढ़ें: Jind News : मामूली बारिश में भी पानी-पानी हो जाती है अनाज मंडी

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा