(Gurugram News) गुरुग्राम। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर गुरुग्राम प्रियांशु दीवान की अध्यक्षता में फुजीफिल्म आॅफिस सेक्टर-39 गुरुग्राम में साईबर अपराध जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि इंटरनेट के दौर में डिजिटल माध्यम से ठगी बढ़ती जा रही है।

साईबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले साइबर ठगी के नवीनतम तरीकों/हथकंडों के संबध में जानकारी दी

साईबर ठग लोगों के लालच का लाभ उठाकर, धोखाधड़ी से, डराकर, लोगों के जानकारी के अभाव का फायदा उठाकर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले साइबर ठगी के नवीनतम तरीकों/हथकंडों के संबध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जागरूक करते हुए बताया गया कि साईबर अपराधी अच्छे मुनाफे का लालच देकर शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर थागिबकी वारदातों को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधी कस्टम अधिकारी/पुलिस अधिकारी बनकर आपके किसी पार्सल में कोई संदिग्ध वस्तु होने पर केस में फंसाने के नाम पर लोगों को डराकर आॅनलाइन हाउस अरेस्ट करके या नो-आॅब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर पैसे लेकर ठगी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।

साईबर अपराधी लोगों के जानकार बनकर किसी इमरजेंसी की बात कहकर रुपए की मांग करते है तथा रुपए प्राप्त कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। साईबर अपराधी आपके पास रुपए भेजने के लिए क्यूआर कोड भेजते हैं तथा जब कोई भी क्यूआर कोड को स्कैन करता है तो क्यूआर कोड के माध्यम से धोखाधड़ी से साईबर अपराधी आपके बैंक खाता से रुपए निकाल लेते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह भी बताया गया कि साईबर ठग सोशल मीडिया फेसबुक/इंस्टाग्राम के माध्यम से आपकी फोटो डाउनलोड करके फेक आईडी बनाकर सेक्सटॉर्शन के नाम पर, फेक अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसे मांगते हैं।

इस तर हसे साईबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। साईबर अपराधों से बचने के लिए अपनी सभी प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से प्रोफाइल लॉक करके रखें। साईबर ठगी का पता लगने पर तुरत उस आईडी को ब्लॉक करवायें। किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को अटेंड ना करें, जिससे कि आप सेक्सटॅर्शन जैसी साईबर ठगी से बच सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :  Mahendragarh News : किसानों के बाजरे के दाने दाने की एमएसपी रेट पर होगी खरीद: कंवर सिंह यादव