(Gurugram News) गुरुग्राम। गिणवा-गिणवा कै थक ज्यांगे तेरे काम गुरुग्राम मैं-जब क_े हो कै चाल्लां लागै जाम गुरुग्राम मैं, तनै चंडीगढ़ पहुंचावांगे नवीन गोयल मेरे भाई रै-कांच के गिलास आला ही बस बटन दबैगा भाई रै…। निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के रोड शो में बज रहे ऐसे गीतों ने कार्यकतार्ओं में जोश पैदा किया। महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग सब रोड शो में नाचते-गाते हुए शामिल हुए। डीजे, ढोल, नफीरी की थाप पर हर कोई थिरकता नजर आया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को नवीन गोयल के रोड शो से गुरुग्राम पीतांबरी रंग में रंग गया।
पे्रम मंदिर से शुरू हुआ रोड शो कबीर भवन चौक, जामा मस्जिद चौक, सदर बाजार, डाकखाना चौक होते हुए न्यू रेलवे रोड स्थित कैनविन आरोगय धाम के पास संपन्न हुआ। रोड शो में पीले झंडों, पीली टोपी, पीले पटकों और पीले फूलों से सब पीला ही पीला नजर आया। रोड शो में पीले फूलों की ही बरसात की गई। जहां-जहां से रोड शो गुजरा, वहां-वहां पर सडकें भी पीली हो गई। नवीन गोयल के चुनाव में पीला रंग भी हिट हो गया है।
गुडगांव विधानसभा क्षेत्र से मजबूत निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने शहर में भव्य रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाई। हजारों लोगों ने उनके रोड शो में भाग लिया। रोड शो से पूर्व नवीन गोयल ने श्री सुदर्शन मंदिर व प्रेम मंदिर में माथा टेका। कबीर भवन के सामने स्थित शिव मूर्ति चौक मंदिर में भी नवीन गोयल ने माथा टेका। पहले तो गाड़ी पर चढकर नवीन गोयल ने एक बड़ा गिलास लहराते हुए चुनाव चिन्ह कांच के गिलास पर वोट डालकर इतिहास बनाने का आह्वान किया।
इसके बाद वे गाड़ी से नीचे उतरे और पैदल ही चलने लगे। नवीन गोयल निर्दलीय प्रत्याशी वे भले हों, लेकिन अपने चुनाव के वे खुद ही स्टार प्रचारक बने हैं। एक विशाल गिलास को दिखाते हुए उन्होंने हर दुकानदार, राहगिर से कांच के गिलास को जिताकर लाज रखने का आह्वान किया।
चुनाव प्रचार के आखरी चरण में निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने पद यात्रा निकालकर अपनी ताकत तो दिखा ही दी, साथ ही गुरुग्राम की जनता के सामने एक बार फिर से अपनी भावनाएं, अपना मिशन प्रस्तुत किया। नवीन गोयल ने कहा कि मेरे जीवन का हर पल, हर क्षण गुरुग्राम को समर्पित है। गुडगांव की जनता का आशीर्वाद मिलते ही वे अपने जनसेवा, जन कार्यों के मिशन पर लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 तारीख को रिजल्ट आएगा और 9 को वे अपने मिशन पर जुट जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Gurugram News : इनेलो, जजपा जैसी वोट काटू पार्टियों व निर्दलीयों से रहें सावधान: दीपेंद्र हुड्डा
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…
(iQOO Z9 Lite 5G) टेक मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिन्हें आप बजट…
(Honor 200 Pro 5G) अगर आप रील्स वीडियो बनाने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल…
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…