Gurugram News : विशेष स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चला रहा गुरुग्राम नगर निगम

0
68
special cleanliness campaign
गुरुग्राम में स्वीप अभियान के तहत सफाई करते नगर निगम के कर्मचारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर लगातार जारी है।
नगर निगम निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट का उठान भी तेज गति से जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग व सेक्टर-29 सहित अन्य क्षेत्रों में पड़े सीएंडडी वेस्ट को उठाकर बसई स्थित सीएंडडी वेस्ट निष्पादन प्लांट में भिजवाया जा रहा है। खास बात यह है कि जिन खत्तों से कूड़ा उठाकर उन्हें बंद किया जा रहा है, वहां पर नगर निगम की ओर से पौधारोपण भी किया जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत खत्तों अर्थात सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से कूड़ा उठाकर उन्हें कवर करने तथा आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत खांडसा स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट के आसपास पौधारोपण करके प्वाइंट को कवर करने का कार्य तेज गति से जारी है। विशेष बात यह है कि इस सेकेंडरी प्वाइंट से लीगेसी कचरे को उठाया जा चुका है तथा अब रोजाना आने वाले कचरे का उसी दिन उठान सुनिश्चित किया जा रहा है।
गुरुग्राम को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी निदेर्शों की पालना में जारी विशेष सफाई अभियान की निगरानी अधिकारी लगातार कर रहे हैं। गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ लगातार अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही मौका निरीक्षण भी कर रहे हैं। अभियान के तहत वार्ड इंचार्ज बनाए गए एचसीएस अधिकारी भी नियमित दौरा करके मैनपावर, मशीनरी तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों की जांच कर रहे हैं।
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता टीमों ने निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कूड़ा उठाने के साथ ही पर्याप्त सफाई सुनिश्चित की। इसके साथ ही कई स्थानों पर बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों को साफ करके चूना डालकर वहां पर गारबेज ट्रॉली खड़ी की गई है, ताकि जमीन पर कचरा ना फैले। विभिन्न सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से भी तेज गति से कचरा उठाकर डंफरों के माध्यम से बंधवाड़ी स्थित कचरा निष्पादन प्लांट में भिजवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार