Gurugram News : गुरुग्राम बन रहा है भारत की विंटेज कार राजधानी : मदन मोहन

0
70
Gurugram News : गुरुग्राम बन रहा है भारत की विंटेज कार राजधानी : मदन मोहन
गुरुग्राम के सेक्टर-29 प्रदर्शित की गई विंटेज कारों के साथ 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक एवं ट्रस्टी मदन मोहन।
  • 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस 2025 का होगा भव्य आयोजन
  • गुरुग्राम में भव्य विरासत ऑटो शो 21 से 23 फरवरी 2025 तक होगा

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम एक बार फिर अपनी पहचान भारत की विंटेज कार राजधानी के रूप में स्थापित करने जा रहा है। 21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस के 11वें संस्करण की मेजबानी करते हुए, यह शानदार शो 21 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय यह भव्य आयोजन ऐतिहासिक इंडिया गेट से शुरू होकर एंबियंस ग्रीनस, गोल्फ कोर्स, गुरुग्राम तक पहुंचेगा।

21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट 21 गन सेल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस अपने 11वें संस्करण की मेजबानी करते हुए विंटेज कारों का भव्य विरासत शो आयोजित कर रहा है। इसी के साथ एक बार फिर से गुरुग्राम अपनी पहचान भारत की विंटेज कार राजधानी के रूप में स्थापित करने जा रहा है। यह शो 21 से 23 फरवरी 2025 तक होगा। इसके लिए विंटेज कारों की रैली इंडिया गेट दिल्ली से शुरू होकर एंबियंस ग्रीन्स गोल्फ कोर्स गुरुग्राम तक पहुंचेगी। वहां पर विंटेज कारों को आम दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।

25 दुर्लभ विंटेज और क्लासिक कारें और 50 विरासत मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की जाएंगी

21 गन सैल्यूट कॉनकोर्स डी’एलीगेंस को दुनिया के प्रतिष्ठित विंटेज मोटरिंग इवेंट्स में गिना जाता है। इसमें 125 दुर्लभ विंटेज और क्लासिक कारें और 50 विरासत मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे गुरुग्राम को ऐतिहासिक ऑटोमोबाइल कला का केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। इस शो में सबसे खास आकर्षण का केंद्र रहेगी वर्ष 1948 में बनीं बेंटले मार्क-6 ड्रॉपहेड कूप कार। यह कार बड़ौदा की महारानी के लिए डिजायन की गई थी। इसके अलाावा इस मॉडल की दूसरी कार नहीं बनाई गई।

भव्य प्रदर्शनी में 1939 की डेलाहे (फिगोनी एट फलाशी) जैसी अनमोल व ऐतिहासिक कारें देखने को मिलेंगी

21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक एवं ट्रस्टी मदन मोहन के मुताबिक इस भव्य प्रदर्शनी में 1939 की डेलाहे (फिगोनी एट फलाशी) जैसी अनमोल व ऐतिहासिक कारें देखने को मिलेंगी। ये कारें अपनी बेहतरीन कारीगरी और लक्जरी की प्रतीक हैं। इसके अलावा रोल्स-रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी विश्व प्रसिद्ध गाडिय़ां भी इस शो का हिस्सा होंगी।

खासतौर पर 1932 लैंसिन ऑस्टुरा पिनिनफरीना, 1936 एसी 16/70 स्पोट्र्स कूपे और 1948 बेंटले मार्क-6 ड्रॉपहेड कूपे जैसी तीन दुर्लभ विंटेज कारें पहली बार इस आयोजन में पेश की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ गाडिय़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रदर्शित करेगा। दर्शकों को कथक, भरतनाट्यम, कथकली और राजस्थान, उत्तराखंड व हरियाणा के रंगारंग लोक नृत्यों के मनमोहक प्रदर्शन देखने को मिलेंगे, जिससे यह अनुभव और भी यादगार बनेगा।

विंटेज कार शो पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका

राजस्थान के खेतड़ी में जन्में ट्रस्टी मदन मोहन ने कहा कि यह विंटेज कार शो पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुका है। इस ऐतिहासिक विंटेज शो के जरिए लक्ष्य है कि भारत भी अन्य देशों की तरह एक ग्लोबल हेरिटेज मोटरिंग टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाए। इस बार इस शानदार कार रैली में दुनिया की सबसे दुर्लभ और आकर्षक विंटेज एवं क्लासिक कारें दिखेंगी।

मदन मोहन के मुताबिक गुरुग्राम तेजी से भारत की विंटेज कार राजधानी के रूप में उभर रहा है। अपनी विश्वस्तरीय बुनियादी संरचना, समृद्ध ऑटोमोबाइल उद्योग और लक्जरी कार ब्रांडों की बढ़ती उपस्थिति के कारण, यह शहर ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नपा व संबंधित ठेकेदार की मनमानी से फुटपाथ पर नहीं लग पाई टाईलें, सड़क मार्ग के सौंदर्यकरण का काम अधूरा