(Gurugram News) गुरुग्राम। केंद्रीय विद्यालय सोहना रोड में दादा-दादी दिवस, मिनी स्पोर्ट्स दिवस और बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्राचार्या अंजना गंगवार के दिशा-निर्देश में की गई।
प्राथमिक शिक्षकों तथा विद्यार्थियों द्वारा खेल संबंधी अनेक क्रियाएं करवाई गई। 75 मीटर दौड़, पुस्तक संतुलन, मेंढक दौड़, आदि कराई गई। मिनी स्पोर्ट्स संबंधी क्रियाएं पूरी होने के बाद विद्यालय में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का आयोजन किया गया। मंच की साज सज्जा के साथ-साथ विद्यालय में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया। जहां पर दादा-दादी, नाना-नानी ने अपने नाती-पोतों के साथ फोटो खिंचवाई।
प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी नाना-नानी के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी दादा-दादी, नाना नानी बहुत खुश थे। दादा-दादी, नाना-नानी की खेल संबंधी क्रियाएं भी करवाई गई जिसमें सभी दादा-दादी, नाना-नानी ने गर्म जोशी के साथ बढ़-चढकर भाग लिया। पुस्तक संतुलन, जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी ने भाग लिया। प्राचार्य महोदया द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन में प्राथमिक शिक्षिका उर्मिला व माध्यमिक वर्ग की छात्राओं भूमिका और आर्या ने चार चांद लगा दिए। दादा-दादी ने अपना बहुमूल्य अनुभव हम सभी के साथ साझा किया और अपना आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : भारतीय मानक ब्यूरो छापेमारी कर 650 रूम हीटर जब्त किए
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…