- बस स्टैंड के निकट गौशाला ग्राउंड में होगा यह आयोजन
(Gurugram News) गुरुग्राम। आगामी 21 दिसंबर को होने वाले गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव 2024 (मेला श्री श्याम धनी सरकार का) की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। मेला श्याम धनी सरकार का गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव बस स्टैड के निकट स्थित गौशाला ग्राउंड में होगा।
कार्यक्रम स्थल को भी भव्यता से सजाया जा रहा
श्री श्याम बजरंग परिवार संघ गुरुग्राम, श्री श्याम परिवार फाउंडेशन गुरुग्राम की ओर से इस महोत्सव की तैयारियों के लिए ग्राउंड को समतल करके विशाल टैंट लगाने, मंच बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। श्री श्याम बजरंग परिवार की ओर से पुनीत अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल के करीब आधा किलोमीटर के क्षेत्र रंग-बिरंगी सडक़ों के बीच में लगाई गई हैं। कार्यक्रम स्थल को भी भव्यता से सजाया जा रहा है।
इस संकीर्तन महोत्सव में बरसाना वृंदावन से बृज रसिका पूनम दीदी, कोलकाता से सौरभ शर्मा, गुरुग्राम से शुभम ठाकरान, दिल्ली से आरती शर्मा, गुरुग्राम से हेमंत भारद्वाज भजनों का रसपान कराएंगे। नरेश पूनिया म्यूजिकल गु्रप स्वर लहरियां बिखेरेगा। संकीर्तन महोत्सव की जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव की पोस्ट 21 दिसंबर तक नियमित भेजी जा रही हैं। 21 दिसंबर की शाम 7 बजे से संकीर्तन महोत्सव शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : Gurugram News : निगम चुनाव में महिलाओं के लिए बनाए जाएं स्पेशल पिंक बूथ: धनपत सिंह