Gurugram New : माधव सेवा केंद्र पहुंचे विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल, मंत्री जेपी दलाल का गोयल बंधुओं ने किया स्वागत

0
131
Goyal brothers welcomed Vis President Gyanchand Gupta, State President Mohanlal, Minister JP Dalal who reached Madhav Seva Kendra.
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व कैबिनेट मंत्री जे.पी. दलाल का स्वागत करते डा. डी.पी. गोयल, नवीन गोयल व साथी कार्यकर्ता।

(Gurugram News) गुरुग्राम। शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व मंत्री जेपी दलाल सेक्टर-17 स्थित माधव सेवा केंद्र पहुंचे। डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल के आग्रह पर यहां पहुंचे तीनों अतिथियों ने कैनविन फाउंडेशन की ओर से जनहित में की जा रही सेवाओं को सराहा। ऐसे ही जनसेवा में जुटे रहने के लिए गोयल बंधुओं को आशीर्वाद दिया।

माधव सेवा केंद्र पहुंचने पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल व व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने तीनों अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक पौधे भेंट किए। इस दौरान अनेक साथी, कार्यकर्ता माधव सेवा केंद्र में जुटे। सभी ने मिलकर केंद्र के मुख्य द्वार पर तीनों अतिथियों को बुके भी भेंट किए।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन की गुरुग्राम में गतिविधियां से पूरा हरियाणा वाकिफ है। इसके सेवा कार्यों की खूब सराहना होती है। लोगों के स्वास्थ्य के लिए जो कार्य कैनविन कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। मेडिकल के साथ-साथ सरकारी सुविधाओं का लाभ कैनविन के माध्यम से लोगों को मिल रहा है।

यह भी अच्छी बात है। किसी भी संस्था का उद्देश्य भी यही होना चाहिए कि वह समाज को बेहतर सेवाएं दे।पहली बार माधव सेवा केंद्र पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि डा. डी.पी. गोयल व नवीन गोयल ने बहुत अच्छा काम समाज के लिए किया हुआ है।

अस्पताल के अलावा महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर कोर्स के लिए भी महिला कौशल विकास केंद्र खोले हैं। समाज को इनकी ओर से बहुत कुछ दिया जा रहा है। किसी को रोजगार के लायक बना देना ही बहुत बड़ी बात होती है।

कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे कैनविन के काम से पहले से वाकिफ हैं। यहां पूरे सेवा भावना और शिद्दत के साथ सेवा के काम किए जा रहे हैं। वे डी.पी. गोयल व नवीन गोयल को इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं। अपने प्रयासों से वे ऐसे ही जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहें।