Gurugram News : युवा महोत्सव शंखनाद-5 की ओवरआॅल ट्रॉफी पर राजकीय कन्या महाविद्यालय का कब्जा

0
112
Government Girls College captures the overall trophy of Youth Festival Shankhnad-5
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में विजेताओं को सम्मानित करते खेल मंत्री गौरव गौतम।
  • जीयू के पांचवें युवा महोत्सव शंखनाद का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ समापन
  • खेल मंत्री ने युवा महोत्सव के विजेताओं को दी ट्रॉफियां
  • द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय ने हासिल की रनरअप ट्रॉफी

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव शंखनाद-5 का शुक्रवार को समापन हो गया। जेके बिजनेस स्कूल में हुए इस भव्य आयोजन में विजेताओं और प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि हरियाणा के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि सतीश गुप्ता मेंबर आॅफ बीओजी, मुख्य संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने शिरकत की।

युवा महोत्सव की ओवरआॅल ट्रॉफी राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 गुरुग्राम ने जीती। रनरअप की ट्रॉफी द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम ने हासिल की। युवा महोत्सव में गुरुग्राम विवि के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। गुरुग्राम विवि के छात्रों ने 4 विधाओं में पहला स्थान, 4 विधाओं में दूसरा स्थान, 5 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खेल मंत्री, गौरव गौतम ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि मैं गुरुग्राम विश्वविद्यालय को 5वें युवा महोत्सव की शुभकामनाएं देता हूं।

साथ ही मेजबान जेके बिजनेस स्कूल को भी इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई । उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव शिक्षण संस्थान के मुख्य पर्वों में से एक है, जिसका सभी विद्यार्थी पूरे वर्ष भर बेसब्री से इन्तजार करते हैं। यह विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा युवा वर्ग है। इस फेस्टिवल में भाग लेने का उद्देश्य केवल जीतना नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाना होना चाहिए।

उन्होंने हरियाणा सरकार के विकास कार्यों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को बेहतर करियर काउंसलिंग की जरूरत है। हर युवा में अपनी अलग प्रतिभा है। उन्हें तराशा और निखारा जाए तो वह अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करेगा। युवाओं को अपने बहुमूल्य जीवन का सम्मान करते हुए कभी भी जीवन में हताश निराश नहीं होना चाहिए, एक रस्ते बंद होते हैं तो उसके साथ कई रास्ते खुलते हैं। इस मौके पर डॉ. विजय मेहता, डॉ. कोमल डायरेक्टर युथ वेलफेयर, डॉ. अमरजीत कौर, डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. ऋचा दहिया, डॉ.हरमन, डॉ. मनकोटिया, समेत विवि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : भारत को किसी के आगे याचक बनने, हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है: डा. कैलाश सत्यार्थी