Gurugram News : जनता के बीच जाकर बजट पर सुझाव लेना सराहनीय काम: विजय परमार

0
83
जनता के बीच जाकर बजट पर सुझाव लेना सराहनीय काम: विजय परमार
जनता के बीच जाकर बजट पर सुझाव लेना सराहनीय काम: विजय परमार

(Gurugram News) गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड-32 से भावी पार्षद उम्मीदवार एवं भाजपा नेता विजय परमार ने कहा कि एक तरह से यह राम राज्य की स्थापना करना जैसा है कि प्रदेश की सरकार बजट पेश करने से पहले प्रदेश में घूम-घूमकर रायशुमारी कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं अलग-अलग जिलों में जाकर आमजन, युवाओं, उद्योगपतियों से बजट बनाने में उनकी सलाह दे रहे हैं।

हरियाणा का बजट प्रदेश के लिए खुशहाली व कल्याणकारी होगा

यहां जारी बयान में विजय परमार ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि इस बार का हरियाणा का बजट हर नागरिक के लिए खुशहाली भरा व कल्याणकारी होगा। युवाओं से, उद्योगपतियों से व आमजन से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रूबरू हो रहे हैं। बजट पर सलाह के लिए मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम से ही शुरुआत की है, जो अब बाकी जिलों में भी लोगों के बीच जा रहे हैं। विजय परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार हरियाणा के बजट में 2 करोड़ 80 लाख लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जाए, इसे लेकर सरकार काम कर रही है।

सुपर-100, स्टार्टअप से जुड़े युवाओं व युवा उद्यमियों ने बजट पर जो सुझाव दिए हैं, उन सुझावों पर भी हरियाणा सरकार पूरा विचार-विमर्श कर रही है। पिछले बजट में भी युवाओं से सुझाव सरकार की ओर से लिए गए थे। प्रदेश के आम नागरिकों से सुझाव लेने के लिए सरकार ने खुला मंच एक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर दिए गए सुझावों को सरकार बजट में शामिल करेगी। विजय परमार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले पांच साल के बजट में आमजन के 407 सुझावों को शामिल किया गया है।

इस साल छठे बजट में आमजन के सुझावों को बजट में शामिल करने की सरकार पहल कर रही है। विजय परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के हर युवा को 2030 तक युवाओं को हुनरमंद बनाने के विजय पर काम कर रही है। आर्थिक रूप से भी युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा। यह लक्ष्य अपने आप में बहुत बड़ा है। इस लक्ष्य पर सरकार बारीकी से काम भी कर रही है। युवाओं का भविष्य मजबूत बनाने के लिए शायद ही पहले किसी सरकार ने ऐसी सोच के लिए काम किया हो।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी कैप्टन मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट