Gurugram News :युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने का सशक्त माध्यम है गीता: बोधराज सीकरी

0
108
Geeta is a powerful medium to make the young generation cultured: Bodhraj Sikri
गुरुग्राम में जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी का स्वागत करते आयोजक।

(Gurugram News ) गुरुग्राम। समाजसेवी बोध राज सीकरी जन्माष्टमी पर शहर के 7 मंदिरों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मां वैष्णो देवी दरबार गढ़ी हरसरू में मंदिर की सह संचालिका डॉक्टर अलका शर्मा ने उनका स्वागत किया। मंदिर की संस्थापिका पूनम माताजी के सिद्धपीठ के दर्शन करते हुए बोधराज सीकरी ने मंदिर के दर्शन किए।
यहां से वे शहर के 4/8 मरला, कृष्ण मंदिर पहुंचे। बोधराज सीकरी का मंदिर के प्रधान वासदेव ग्रोवर, महामंत्री जयदयाल कुमार, गिरधर और लाला जी ने स्वागत किया। पंडित उदयभान देवी मंदिर भीमनगर में बोधराज सीकरी का मंदिर के प्रधान अशोक गेरा, महामंत्री श्याम ग्रोवर, मुख्य संचालक किशनलाल गम्भीर और अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने अभिनंदन किया।

इसके अलावा कृष्णा कॉलोनी शिव मंदिर में धर्मेद्र बजाज, द्वारकानाथ,ज्योत्सना बजाज, गीता हसीजा ने बोधराज सीकरी का स्वागत किया। इन कार्यक्रमों में बोधराज सीकरी के साथ गजेंद्र गोसाई एवं रमेश कामरा भी उपस्थित रहे। न्यू कॉलोनी स्थित सिद्धपीठ गीता भवन में भी दर्शनार्थ पहुंचे। गीता भवन के चेयरमैन सुरेंद्र खुल्लर, गीता भवन के प्रधान उदयभान ग्रोवर और गीता भवन एचडी मॉडल स्कूल के प्रधान मनीष खुल्लर एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्वागत किया। रात्रि 11 बजे बोधराज सीकरी श्याम मंदिर पहुंचे। साढ़े 11 बजे के करीब ठाकुर जी के जन्म उत्सव से पहले मुख्य पुजारी भीमदत्त द्वारा सीकरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुरेश सीकरी से अभिषेक कराया गया।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News :सामाजिक संगठनों का समाज सुधार में विशेष योगदान: सज्जन सिंह