(Gurugram News ) गुरुग्राम। गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित व बेहतर शहर बनाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर बने गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों को साफ करके वहां पर पौधारोपण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम गुरुग्राम द्वारा स्वच्छ, सुंदर व हरित गुरुग्राम की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सिकंदरपुर मेट्रो पिलर नंबर 48 के पास स्थित गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट को साफ करके पौधारोपण किया गया है। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ पौधा रोपण किया तथा नागरिकों से स्वच्छ व हरित गुरुग्राम बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया।

पिछले 2 माह से स्वच्छता टीमें क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में लगातार जुटी हुई

डा. सिंह ने कहा कि ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत पिछले 2 माह से स्वच्छता टीमें क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में लगातार जुटी हुई हैं। इसके तहत सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों से लीगेसी कचरा उठाकर बंधवाड़ी पहुंचाया गया है तथा अब प्रतिदिन आने वाले कचरे को नियमित बंधवाड़ी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उन्हें कवर किया गया है, ताकि सडक पर कचरा ना फैले। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर बने लगभग 80 जीवीपी को साफ कर दिया गया है। इनमें से 30 को पूरी तरह से खत्म करके वहां पर सौंदर्यकरण किया जा रहा है, ताकि दुबारा से वहां पर कचरा ना आए। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छ गुरुग्राम अभियान में भागीदार बनें। कचरे को अलग-अलग करके उसका सही निपटान करने की अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। कचरा हमेशा कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को ही सौंपें, या फिर गार्बेज ट्रॉली या निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें। इधर-उधर कचरा डालने से गंदगी व बदबू होती है, जिससे एक ओर जहां हमारा शहर गंदा होता है, वहीं दूसरी ओर कई प्रकार की बीमारियां भी फैलने का खतरा बना रहता है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम

यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर