Gurugram News : पिछड़ा वर्ग अभिनंदन व महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का न्योता देने गुरुग्राम पहुंचे गंगवा

0
190
Gangwa reached Gurugram to invite people for Backward Class felicitation and Maharaja Daksha Prajapati Jayanti
पिछड़ा वर्ग अभिनंदन व महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का न्योता देने के लिए गुरुग्राम में समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा।

(Gurugram News) गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि मंगलवार 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में पिछड़ा वर्ग अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसद और विधायक भी समारोह में विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

राज्य स्तर पर संत महात्माओं की जयंतियों का आयोजन कराया जा रहा

समारोह में जिला गुरुग्राम की भी भागीदारी रहे, इसके लिए वे गुरुग्राम जिला के लोगों को समारोह का निमंत्रण देने पहुंचे। विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार 20 जुलाई को जिला हिसार में भी राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों को समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा संत महापुरुषों की शिक्षा व विचारों को घर-घर पहुंचाने के लिए राज्य स्तर पर संत महात्माओं की जयंतियों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा हिसार में राज्य स्तर पर महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती का भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

गंगवा ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह द्वारा प्रदेश में केंद्र की तर्ज पर ओबीसी क्रीमी लेयर की सीमा 6 से 8 लाख करना अत्यंत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम की भर्तियों में भी 27 फीसद ओबीसी कोटा निर्धारित किया गया है जिससे की समाज के प्रत्येक वर्ग को समान रूप से रोजगार हासिल हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्ची बिना खर्ची और पूरी पारदर्शिता के साथ प्रदेश के योग्य युवाओं को रोजगार दिया है, जिससे युवाओं का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र अंत्योदय को क्रियान्वित करते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम गरीब व्यक्ति तक पारदर्शी तरीके से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर हरियाणा माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर सिंह मालवाल, ओबीसी मोर्चा के रिटा. आईएएस सतबीर वर्मा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : 150 लाख से बढ़ेगी अर्बन एरिया पॉवर हाउस की पावर

 यह भी पढ़ें: Jind News : रामकली में महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिल की पति की हत्या

 यह भी पढ़ें: Panipat News : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा