Gurugram News : खेल दिवस के उपलक्ष्य में हुआ फुटबॉल का फ्रेंडली मैच

0
146
Friendly football match held on the occasion of Sports Day
खेल दिवस के उपलक्ष्य में फुटबॉल के मैत्री मैच में खिलाडिय़ों के साथ एसोसिएशन के सदस्य।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एआईएफएफ के निर्देश पर ब्लू क्यूब्स के लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में 6 से 11 साल तक की महिला फुटबॉल खिलाडिय़ों का मैत्री मैच करवाया गया।

इसका शुभारंभ हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू मुख्य सरंक्षक व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर अमित भल्ला एवं हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन की महासचिव शेफाली नागल द्वारा किया गया। इस मैत्री मैच में पूरे हरियाणा से 120 महिला खिलाडिय़ों को शामिल किया गया। हर जिले की प्रतिभागिता भी सुनिश्चित की। हरियाणा में महिला फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए महिला फुटबाल अभियान की शुरूआत की गई है। मैच के उपरांत फुटबॉल के एक्सपेरिएंस प्रशिक्षकों एवं सीनियर खिलाडिय़ों से स्किल डेवेलपमेंट, मोटर एबिलिटी को कैसे डेवेलोप किया जाए उसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी खिलाडिय़ों को मोटिवेशनल सेशन हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अमित भल्ला एवं हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन से आनंद मेहता, रविंदर भाटिया, ओमप्रकाश तंवर, पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी सरकार तलवार, प्रशिक्षक रवि पूनिया, महिला कोच बनीता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : ज्वेलरी शॉप से करीब 50 लाख रुपयों की कीमत के आभूषण चोरी करने के आरोपी काबू