Gurugram News: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सडक दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत चार की मौत, दो घायल

0
114
accident on KMP Expressway
गुरुग्राम में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर फर्रूखनगर के पास हुए हादसे में क्षतिग्रस्त एर्टिगा गाड़ी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। गंगा में अस्थियां प्रवाहित करके घर लौट रहे एक परिवार की गाड़ी कैंटर से टकरा गई। इस भीषण एक्सीडेंट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई व दो लोग घायल हो गए। यह हादसा गुरुग्राम के पास केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुआ। सभी लोग राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे।

कैंटर के पीछे से टकराई एर्टिगा कार

जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर से परिवार के व्यक्ति की अस्थियां लेकर परिवार के लोग एर्टिगा गाड़ी व एक अन्य गाड़ी में सवार होकर गंगा में प्रवाहित करने गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो उनकी एक गाड़ी काफी पीछे थे और एक एर्टिगा गाड़ी को ड्राइवर काफी तेजी से चला रहा था। जो काफी आगे निकल चुकी थी। जैसे ही एर्टिगा गाड़ी गुरुग्राम में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर फर्रूखनगर के पास पहुंची तो वहां आगे चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास ड्राइवर ने किया। इसी दौरान वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठे और कैंटर के पीछे एर्टिगा गाड़ी की टक्कर हो गई। तेज गति में चल रही एर्टिगा का भीषण एक्सीडेंट यहां हुआ और उसके परखच्चे उड़ गए। गाड़ी टकराने के बाद कई बार पलटी। सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने रुककर एर्टिगा में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उसमें सवार 6 लोगों में से तीन महिलाओं समेत 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान राजस्थान के सीकर जिले के नीमका थाना हसामपुर निवासी ब्रिजेश कौशिक (52), उनकी पत्नी सुनीता (48), उनकी मां कमला देवी (74) और उनके भाई की पत्नी किरण कौशिक (46) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान मृतक ब्रिजेश कौशिक के भाई राकेश कौशिक के बेटे हिमांशु (24) और आकांशु (20) के रूप में हुई है। फर्रूखनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कैंटर के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद वह फरार हो गया। से जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार