Gurugram News : डा. गजेंद्र गुप्ता के घर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल विज

0
210
Former Home Minister Anil Vij reached Dr. Gajendra Gupta's house
गुरुग्राम के सेक्टर-5 स्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के घर पहुंचे पूर्व मंत्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह देते मीडिया प्रभारी गजेंद्र गुप्ता व परिवारजन।

(Gurugram News) गुरुग्राम। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज गुरुग्राम में भाजपा जिला मीडिया प्रमुख डा. गजेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंचे। इस दौरान विज ने परिवार के लोगों से मुलाकात भी की। अपने आवास पर पहुंचने पर डा. गजेंद्र गुप्ता ने अनिल विज का स्वागत किया और आभार जताया। विज के घर पहुंचने की सूचना से आसपास के लोग व कार्यकर्ता भी गजेंद्र गुप्ता के घर पहुंच गए।

रविवार को अनिल विज ने डा. गजेंद्र गुप्ता के आवास पर पहुंचकर पारिवारिक बातें करने के साथ चुनाव पर भी चर्चा की। विज ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि डा. गजेंद्र गुप्ता रोटरी में जनल चेयर एनवायरमेंट हरियाणा एवं उनकी पत्नी वन्दना गजेंद्र गुप्ता रोटरी क्लब आॅफ गुडगावां साउथ सिटी की अध्यक्षा हैं। अनिल विज ने कार्यकतार्ओं उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी कार्यकतार्ओं की मेहनत से ही भाजपा चुनाव जीतती है। इस अवसर पर जिला सचिव गगन गोयल, गुरुग्राम विधानसभा प्रमुख अशोक सैनी, महेंद्र भुककल, अजय शर्मा, कृष्ण कटारिया, सोनु तायल, प्रिंस मंगला, आशा गगन गोयल, नरेन्द्र रंगा, एडवोकेट बिजेंद्र गर्ग, इन्द्र मेहता, कश्मीरी अरोड़ा, पवन गुप्ता, संजय शर्मा, तेजपाल, दिनेश गर्ग, कपिल गर्ग, संजय लुथरा, सचिन गुप्ता, अभिषेक सैनी मौजूद रहे।