(Gurugram News) गुरुग्राम। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने नगर निगम डिवीजन-6 के एक्सईएन को मांग पत्र सौंपा। इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि लक्ष्मण विहार की गलियों के निर्माण, अन्य क्षेत्रों में अधिक क्षमता की नई सीवर लाइनें, पेयजल लाइनें डलवाने तथा सडकों का निर्माण कराए जाने की मांग की।

पूर्व पार्षद ने एक्सईएन को सौंपे मांग पत्र में उल्लेख किया है कि नगर निगम वार्ड-10 (नया वार्ड-33) अंतर्गत लक्ष्मण विहार फेस-1 की गली नंबर-171 के नागरिकों ने अपने खर्चे से गली में सीवर और पेयजल लाइनें डलवाने का काम किया था। ये लाइनें काफी पुरानी हो चुकी हैं। इस समय क्षतिग्रस्त हैं, इसलिए जनहित में नई सीवर और पेयजल लाइनें डलवाने के साथ गलियों का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

पूर्व पार्षद ने कहा कि लक्ष्मण विहार में समय पर सीवर लाइनें सफाई न होने कारण जाम ही रहती हैं। इसके कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जनहित में निवेदन है कि लक्ष्मण विहार की करीब 300 गलियों की सीवर लाइनों की सफाई मशीनों के माध्यम से शीघ्र कराई जाए। पूर्व पार्षद ने एक्सईएन को यह भी अवगत कराया कि लक्ष्मण विहार में काफी गलियों का पक्का निर्माण अब तक संभव नहीं हो सका है। गली नंबर-194/बी के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक गलियों का निर्माण कराया जाए।

यह भी पढ़ें :Gurugram News : देश को आर्थिक मजबूती देने में स्व. इंदिरा गांधी की नीतियां भी थीं मजबूत: पंकज डावर