Gurugram News : फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनिटरिंग यूनिट करेगा पुलिस की जांच में मदद

0
123
Forensic and Monitoring Unit will help police in investigation
गुरुग्राम में फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट के उद्घाटन अवसर पर बोलते सीपी विकास कुमार अरोड़ा।

(Gurugram News ) गुरुग्राम। स्थानीय पुलिस आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ने फॉरेन्सिक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। यह फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट आईआईआरआईएस कंसल्टिंग व गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी प्रा. लि. कंपनियों के सहयोग से स्थापित की गई है। इन्ही कम्पनियों के सहयोग से यह यूनिट संचालित की जाएगी। इस यूनिट के माध्यम से अब पुलिस केसों की जांच, अपराधियों की पहचान करने, पुलिस कार्यशैली को प्रभावी गति प्रदान करने में सहायक होगी।

पुलिस आयुक्त कार्यालय के दूसरे तल पर स्थापित की गई इस फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट में डिजिटल फोरेंसिक, ओपन सोर्स इंटेलिजेंस, इमेज/सीसीटीवी एनालिसिस, हैंड राइटिंग एंड फिंगरप्रिंट्स एनालिसिस, साइबर मॉनिटरिंग, मोर्फ इमेज एनालिसिस आदि कार्य कुछ ही समय में पूरा करके पुलिस जांच में प्रभावी मदद मिलेगी।

फॉरेन्सिंक एण्ड मॉनीटरिंग यूनिट के उद्घाटन अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त यातायात विरेन्द्र विज, पुलिस उपायुक्त दक्षिण, पुलिस उपायुक्त पूर्व डा. मयंक गुप्ता, पुलिस उपायुक्त मानेसर दीपक, पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल, गुरुग्राम के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, आईआईआरआईएस कंसल्टिंग कंपनी के प्रेजीडेंट गैरी सिंह व गेम्सक्राफ्ट टेक्नोलॉजी प्रा. लि. के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट कैप्टन सकील अहमद, एडवाईजर लॉ इनफॉर्समेन्ट गुलशन यादव समेत अनेक अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।