Gurugram News : मच्छरों पर नियंत्रण के लिए दैनिक आधार पर फॉगिंग

0
144
Fogging on daily basis to control mosquitoes
गुरुग्राम में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग करते नगर निगम कर्मचारी।

(Gurugram News) गुरुग्राम। मच्छरों पर नियंत्रण के लिए दैनिक आधार पर फॉगिंग की जा रही है। इसके लिए सभी 35 वार्डों में 42 हैंड माउंटेड फॉगिंग मशीनें और 10 वाहन माउंटेड फॉगिंग मशीनें चल रही हैं। सभी वार्ड, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय, स्कूल, पुलिस स्टेशन, स्लम क्षेत्र और सभी हॉटस्पॉट (कुल 852 क्षेत्रों) को पहले से ही फॉगिंग टीमों द्वारा कवर किया गया था। अब टीमें अपने संबंधित वार्ड क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग कर रही है। जीएमडीए पोर्टल, सोशल मीडिया, टेलीफोन, वाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की ओर से डेंगू पर नियंत्रण के लिए पहली अप्रैल से अब तक कुल 39619 घरों का लार्विसाइड के लिए दौरा किया गया। इनमें से 367 घरों में लार्वा पॉजिटिव पाए जाने पर नोटिस जारी किए गए हैं। नगर निगम गुरुग्राम के चीफ मेडिकल आॅफिसर डा. आशीष सिंगला के मुताबिक निगम टीमें हॉटस्पॉट क्षेत्रों का नियमित दौरा कर रही हैं। मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए दैनिक आधार पर लार्विसाइड गतिविधियां की जा रही हैं। इसके लिए टेमीफोस का उपयोग किया जा रहा है।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार गुरुग्राम में डेंगू और मलेरिया के मामलों की संख्या को कम करने के लिए काम किया जा रहा है। नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी नागरिक स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें, उनकी बात सुनें और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को अपने दैनिक जीवन में लागू करें, ताकि गुरुग्राम को डेंगू मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को डेंगू व मलेरिया के बारे में जागरूक होना होगा। अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखें तथा पानी का एकत्रित ना होने दें। नियमित रूप से पानी की टंकी और फ्रिज के पानी की ट्रे की जांच करें। डेंगू का लार्वा साफ और रुके हुए पानी में पनपता है। अगर हम ऐसा करेंगे तो डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने और गुरुग्राम को डेंगू मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में निगम टीमें तैनात की गई हैं, जो निवर्तमान पार्षदों व आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लार्वा की जांच के लिए घर-घर जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : मानसून वृक्षारोपण महोत्सव का किया गया आयोजन