Gurugram News : होटल, बार, स्विमिंग पूल में 30 प्रतिशत स्टाफ का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अनिवार्य

0
112
Gurugram News : होटल, बार, स्विमिंग पूल में 30 प्रतिशत स्टाफ का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अनिवार्य
गुरुग्राम स्थित लघु सचिवालय में जिला रेड क्रॉस कार्यकारिणी की बैठक लेते डीसी एवं अध्यक्ष अजय कुमार।
  • डीसी अजय कुमार ने ली जिला रेड क्रॉस कार्यकारिणी समिति की बैठक
  • निर्धारित मानकों के गैर अनुपालन पर होगी कार्रवाई
  • बैठक में जिला रेड क्रॉस की आय बढ़ाने सहित लिए गए कई अहम निर्णय

(Gurugram News) गुरुग्राम। जिला के होटल, बार, स्विमिंग पूल में सुरक्षा की दृष्टि से 30 प्रतिशत स्टाफ का प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण जरूरी है। इसका गैर अनुपालन आपदा अथवा अन्य किसी अप्रिय स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। ऐसे में सभी संस्थान अपने यहां कार्यत स्टाफ सदस्यों को निर्धारित संख्या के अनुरूप प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण अवश्य कराएं।

यह बात जिला उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार ने मंगलवार को जिला रेड क्रॉस कार्यकारिणी समिति की लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्थान निर्धारित मानकों की पालना नहीं करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत भूमि की पट्टे की राशि प्रतिवर्ष पांच लाख से अधिक है तो उस राशि का पांच प्रतिशत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया जाएगा

जिला रेड क्रॉस सोसायटी की आय बढ़ाने वाले सुझावों पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में जिस भी पंचायत भूमि की पट्टे की राशि प्रतिवर्ष पांच लाख से अधिक है तो उस राशि का पांच प्रतिशत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया जाएगा।

जिला रेड क्रॉस सोसायटी में प्रत्येक दिन दिव्यांगजन आते है, दिव्यांगजन बिना किसी असुविधा के समय व्यर्थ किए बगैर उपकरण प्राप्त कर सकें इसके लिए एलिम्को संस्थान के सहयोग रेड क्रॉस सोसायटी के भवन में पीएम दिव्यांश केंद्र व आसरा सेंटर स्थापित करने के प्रक्रिया आरम्भ की गई है।

बैठक में बताया गया कि जिला रेड क्रॉस के पास पंचगाव को छोडकर कहीं पार्किंग का स्थान नही है। ऐसे में डीसी अजय कुमार ने गुरुग्राम में अन्य स्थानों पर पाकिंज्ग विकल्प चिन्हित करने के भी निदेज्श दिए। इसी क्रम में बैठक के विभिन्न एजेंडों सहित सिविल लाइन्स स्थित कामकाजी महिलाओं के होस्टल का नया भवन बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने गुरुग्राम जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से संचालित प्रोजेक्ट/कार्य एवं वर्ष 2023-24 की प्रोगेस रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव विकास कुमार ने बताया जिला में दो जगह बरसात व आगजनी से प्रभावित परिवारों को सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में रेड क्रॉस में 56 आजीवन सदस्य बनाए गए।

सर्दी में रात के समय बाहर सो रहे व्यक्तियों, बेघरों को व स्लम एरिया में 2236 कंबल वितरित किए गए। इसके साथ साथ हर साल यूथ रेड क्रॉस शिविरों का आयोजन महाविद्यालय में किया जाता है, जिसमें युवाओं को रेड क्रॉस सोसायटी के बारे में जानकारी, सामाजिक कुरीतियों से बचाव, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के माध्यम से जागरुक किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग