• नियमों के विरुद्ध धड़ल्ले से कृषि भूमि की टुकड़ों में की जा रही रजिस्ट्री
  • अवैध कॉलोनियों का निर्माण निरंतर और निर्बाध जारी

(Gurugram News) गुरुग्राम। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने फर्रुखनगर तहसील में अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसडीएम पटौदी को शिकायत दी है। मंगलवार को उन्होंने इस विषय में सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा को भी शिकायत भेजी।

राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर : सुखबीर तंवर

प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने कहा कि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। फर्रुखनगर तहसील भ्रष्टाचार अड्डा बना हुआ है। कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनियों पर अंकुश लगाने के लिये बनाये गये नियमों एवं प्रावधानों का उल्लंघन करके 50, 100, 200, 300,400 गज की रजिस्ट्री प्रति गज 400-500 रुपये का भ्रष्टाचार करके धड़ल्ले से की जा रही है।

सरकार के आदेशों और नियमों की सरेआम अनदेखी अवहेलना करते हुए कृषि योग्य भूमि को टुकड़ों में बांटकर अवैध कॉलोनियों का मकडज़ाल निरंतर और निर्बाध जारी है।

उन्होंने कहा कि तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के आगे तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वाड की रेड मात्र छलावा और धोखा सिद्ध हुई है। इस अवसर पर कैप्टन सुरिंदर यादव, बिशम्बर थानेदार, जगदेव यादव, अनिल फरीदपुर, नवीन सुंदरपुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Gurugram News : सौरभ अग्रवाल बनाए गए जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार मंडल के चेयरमैन