(Gurugram News) गुरुग्राम। विश्व स्तरीय सहकारी संस्था इफको के सौजन्य से इफको जागृति महिला क्लब द्वारा लाला खेड़ली गांव में एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. शिविर में लाला खेड़ली, टेथड, कुलियाका गांवों के लगभग 400 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और नि:शुल्क दवाएं एवं चश्मे प्राप्त किए।
शिविर में ग्रामीणों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए इफको जागृति महिला क्लब की उपाध्यक्ष विमला चौधरी ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी जमीन और फसल के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इफको का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि हमारे देश की धरती और किसान का स्वास्थ उन्नत बना रहे।

इफको जागृति महिला क्लब द्वारा लला खेड़़ली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

बेहतर खान-पान और नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह देते हुए उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की। चिकित्सा शिविर में खून, शुगर, हड्डियों, आंखों, और सामान्य बीमारियों के अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य की विशेष रुप से जांच कर सभी को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए। इफको की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. इंदु जैन ने कहा कि इस तरह के शिविरों से लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं और समय पर बीमारियों का पता लगता है। जिससे समय रहते स्वास्थ्य और बीमारी पर अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकता है। सभी लोग नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ सरपंच एवं पंचायत के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। कैंप में आए ग्रामीणो ने इफको की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की अपील की। इफको महिला जागृति क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी विनिता गुप्ता, ममता पटेल, ममता सिंगल, प्रीति सिंह, उपासना पाण्डे, गायत्री शर्मा, रश्मी नारायण के साथ इफको के चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार की कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। संचालन प्रबंधक हितेंद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़ें: Poco X7 और X7 Pro लॉन्च जानें इसके धांसू फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन