(Gurugram News) गुरुग्राम। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14 के प्लेसमेंट सेल द्वारा सोमवार को एक्सटेंशन व्याख्यान आयोजित किया गया। व्याख्यान गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम से वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वाणिज्य विभाग में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की अधिकारी डॉ. अंशिता यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कन्या महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी, डॉ. राजेश कुमार तथा डॉ. प्राची गुप्ता ने रिसोर्स पर्सन के प्रोफाइल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। डॉ. अंशिता यादव ने छात्रों को वर्तमान बाजार में उपलब्ध रोजगार के अवसरों और उन नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी संकायों के छात्रों ने रिसोर्स पर्सन के साथ संवाद किया।

भविष्य की नौकरी की आवश्यकताओं और आवश्यक कौशल पर चर्चा की। इस दौरान उद्यमिता और मार्केटिंग पर एक रोचक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस सत्र के दौरान विभिन्न संकायों के प्लेसमेंट सेल के प्रभारी, जैसे डॉ. सुमन खरब, डॉ. अंबिका सांगवान और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र मलिक ने रोजगारपरक शिक्षा की तरफ विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम सफल रहा।